हरियाणा के गुड़गांव में सीआईए ईस्ट पुलिस ने शुक्रवार देर रात सेक्टर-28 स्थित एमएलए फ्लैट्स के एक मकान में छापा मारकर देह व्यापार के आरोप में एक कॉल गर्ल सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह फ्लैट एक पूर्व मंत्री का बताया गया है। पुलिस ने शनिवार को सभी आरोपियों को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया। दो आरोपियों को जमानत मिल गई, जबकि कॉल गर्ल और 4 अन्य आरोपियों को जुडिशल कस्टडी में भोंडसी जेल भेज दिया गया। शुक्रवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे सीआईए ईस्ट पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-28 स्थित एमएलए फ्लैट्स में देह व्यापार हो रहा है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम ने रात करीब डेढ़ बजे एलएलए फ्लैट्स की बिल्डिंग के मकान नंबर 103 में छापा मारा। यहां से बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली कॉल गर्ल माया (काल्पनिक नाम) के अलावा पंजाब के गोबिंदगढ़ निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों का आपस में चाचा-भतीजा का रिश्ता भी बताया जाता है। पुलिस ने यहां से चार और लोगों को भी पकड़ा। इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि कोर्ट में पेशी के बाद कॉल गर्ल के साथ मौजूद दोनों युवकों को जमानत मिल गई, जबकि कॉल गर्ल समेत बाकी लोगों को जुडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने ऑफ द रेकॉर्ड बताया कि जिस फ्लैट से कॉल गर्ल सहित 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, वह एक पूर्व मंत्री के नाम पर है।