Sunday, April 12, 2009

वर्ल्ड रेकॉर्ड के लिए 69 घंटे 49 मिनट टीवी देखना चाहते हैं

ग्रेटर नोएडा के नॉलिज पार्क स्थित गलगोटिया कॉलिज में पढ़ाने वाले एक प्रफेसर को गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज कराने का जुनून सवार है। वह दुनिया में सबसे ज्यादा देर तक टीवी देखना चाहते हैं। इसके लिए वह बाकायदा गीनिज बुक के दफ्तर से परमीशन लेकर सारी कागजी कार्यवाही पूरी कर चुके हैं। रविवार सुबह से वह रेकॉर्ड बनाने के लिए टीवी के सामने बैठेंगे। उन्हें वॉच करने के लिए चौबीसों घंटे दो ऑब्जर्वर और दो डॉक्टर मौजूद रहेंगे। प्रफेसर रीतेश गुप्ता को बचपन से ही लीक से हटकर कुछ करने का शौक रहा है, लेकिन उन्हें अब तक कोई मौका नहीं मिला था। फिर एक दिन उन्होंने इंटरनेट पर गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड की साइट खोलकर देखा। इसके बाद उनके ऊपर जुनून सवार हो गया। उन्होंने दुनिया में सबसे ज्यादा देर तक टीवी देखने का मन बनाया। फिलहाल यह रेकॉर्ड कनाडा के सुरेश जोयचिम के नाम है। उन्होंने वर्ष 2005 में लगातार 69 घंटे 49 मिनट टीवी देखकर रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। रीतेश ने बताया कि टीवी वॉचिंग मैराथन के लिए उन्हें गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड की ओर से 15 दिसंबर 2008 में ही परमीशन मिल गया था। रेकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने ग्रेटर नोएडा के नॉलिज पार्क स्थित शारदा अस्पताल को चुना है। दरअसल गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए कुछ शर्तें हैं। शर्त के मुताबिक टीवी वॉचिंग मैराथन अपने आवास पर नहीं किया जा सकता। यह किसी पब्लिक प्लेस पर होना चाहिए। प्रतिभागी के साथ दो डॉक्टर और दो ऑब्जर्बर का होना अनिवार्य है। ऑब्जर्बर प्रतिभागी का रिश्तेदार नहीं होना चाहिए। मैराथन रविवार सुबह छह बजे से शुरू होगा। ग्रेटर नोएडा के ही प्रमोद चौधरी और तरुण सिंह को ऑर्ब्जबर के लिए गीनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड के ऑफिस से परमीशन मिल चुका है। अस्पताल के दो डॉक्टर चार-चार घंटे पर चेकअप करेंगे।