रसायनों में मिलावट कर नकली पेट्रोल-डीजल तैयार करने की शिकायत पर सोमवार सुबह राजसमंद और उदयपुर में दो पेट्रो रसायन फैक्ट्रियों पर एक साथ छापा मारा गया। दोनों स्थानों पर करीब दो लाख लीटर रसायन मिला, जिनके नमूने लेकर दस्तावेजों की जांच कार्रवाई देर रात तक जारी रही। एसओजी (विशेष कार्यवाही दल) को शिकायत मिली थी कि उदयपुर संभाग में दो स्थानों पर पेट्रोलियम उत्पाद बनाने की आड में रसायनों में मिलावट कर बडी मात्रा में नकली पेट्रोल व डीजल बनाया जा रहा है। इस पर जयपुर से आई दो एसओजी टीमों ने राजसमंद और उदयपुर स्थित फैक्ट्रियों पर छापे की कार्यवाही की। यहां मारे छापेराजसमंद में रिको औद्योगिक क्षेत्र स्थित धर्मराज पेट्रो केमिकल और उदयपुर गुडली औद्योगिक क्षेत्र में चामुण्डा पेट्रो केमिकल पर छापा मारा गया। गुडली से करीब एक दर्जन नमूने लिए गए। जांच में दोनों स्थानों से नकली पेट्रोल और डीजल बनाने के काम आने वाले रसायन की दो लाख लीटर मात्रा पाई गई। इस दौरान रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी व प्रवर्तन निरीक्षक के अलावा पेट्रोल कंपनी के अधिकारी भी साथ थे।