मुम्बई क्राइम ब्रांच ने 26/11 मामले में अब मुम्बई के टीवी पत्रकारों को नोटिस भेजा है और उनसे क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर होने को कहा गया है। पत्रकारों को यह नोटिस उस सीडी के संबंध में दिया गया है, जो वायरलेस पर कुछ पुलिस अधिकारियों से बातचीत से संबंधित थी। खास बात यह है कि नोटिस में कहा गया है कि टीवी पत्रकारों ने जो सीडी 1 दिसंबर को दिखाई थी, उसे उन्हें किसने दिया? पर कुछ टीवी पत्रकारों का कहना है कि यह सीडी उन्होंने 1 दिसंबर को दिखाई ही नहीं, बल्कि 7 दिसंबर को दिखाई थी और वह भी तब जब एक डीसीपी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्हें सीडी दी थीं। यहां बताना जरूरी है कि मुम्बई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अफिसियल सीक्रेट ऐक्ट के तहत आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया हुआ है और इस संबंध में कंट्रोल रूम से जुड़े तमाम अधिकारियों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।