भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद से निपटने में कमजोरी और मुस्लिम समर्थक रवैये के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सीधा निशाना साधा है।मोदी ने शुक्रवार को यहां एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुम्बई के आतंकी हमले की सभी सीडी व अखबारों की कतरने लेकर सारा श्रेय लेने के लिए प्रधानमंत्री खुद अमेरिका गए थे। उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री एक कमजोर आदमी हैं और ऐसी सरकार के मुखिया हैं जिसके पास दुनिया में पनपते आतंकवाद से निपटने की कोई योजना नहीं है”।उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि दूसरों के मुकाबले इस देश पर मुसलमानों का पहला हक है। ऐसे बयानों से लगता है कि वह मुस्लिम तुष्टीकरण की दिशा में बहुत आगे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में बिना किसी धर्म-जाति के गरीब का सबसे पहला हक है। मोदी ने बंगलादेशी घुसपैठियों को भारतीय नागरिकता देने सम्बन्धी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ वोट के लिए यह काम देश और जनता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को परिवारवाद में दिलचस्पी है और तथाकथित तीसरा मोर्चा और चौथा मोर्चा अवसरवादियों का समूह है। उन्होंने कहा कि जनता को भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी या परिवारवाद व अवसरवादियों में से किसी को चुनना है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, “लालकृष्ण आडवाणी हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और यदि भाजपा केन्द्र की सत्ता में आती है तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि आतंकवाद खत्म किया जाएगा और विकास को प्राथमिकता दी जाएगी”। उत्तरप्रदेश के बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पर्याप्त जल सम्पदा और अनुकूल मौसम होने के बावजूद प्रदेश विकास की दौड़ में पीछे है।