Monday, April 13, 2009

निष्काम मुहब्बत में दिमाग के काम करते सात हिस्से।

सदियों से लोग इस बात पर ताज्जुब करते रहे हैं कि कोई किसी अनजान व्यक्ति के लिए क्यों मर मिटने तक को तैयार हो जाता है। क्यों कोई नौजवान ऐसी लड़की के प्रति आकर्षित हो जाता है, जिसे वह जानता तक नहीं? बदले में कुछ पाने की इच्छा के बगैर क्यों उसके दिल में दूसरे के लिए बेपनाह प्यार पैदा हो जाता है? अक्सर हमें किसी से इतना लगाव हो जाता है कि हम बिना उससे कुछ पाने की चाहत के भी उसकी पूरी केयर करते हैं, उसकी देखभाल करते हैं। इस निष्काम मुहब्बत का राज क्या है? अब वैज्ञानिकों ने इसका जवाब ढूंढ लिया है। ऐसी भावना हमारे दिमाग के सात अलग-अलग हिस्सों की एकसाथ एक्टिव होने से पैदा होती है। प्यार के इस सर्वोच्च स्वरूप में कोई व्यक्ति किसी ऐसे इंसान के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है, जिससे उसका कोई खून का रिश्ता भी नहीं होता और बदले में कुछ पाने की चाहत भी पैदा नहीं होती। मॉन्ट्रियाल यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर रिसर्च इनटू न्यूरोफिजियॉलजी ऐंड कॉग्निशन की प्रफेसर मारियो बियोरिगार्ड की टीम ने पता लगाया कि रोमांटिक लव में दिमाग के सिर्फ तीन हिस्से काम करते हैं जबकि निष्काम मुहब्बत में सात हिस्से। कभी-कभार रोमांटिक या सेक्सुअल लव इस पर थोड़ा-बहुत हावी हो सकता है, लेकिन वह असली प्यार को डिगा नहीं पाता। इसका पता लगाने के लिए प्रो. मारिया ने ऐसे लोगों को चुना, जो उन लोगों की देखभाल और सेवा करते थे जिन्हें पढ़ने-लिखने में दिक्कत होती थी। उन्हें पैसे काफी कम मिलते थे, लेकिन फिर भी उनका प्यार कम नहीं होता था। इन लोगों के दिमाग की एमआरआई (मैग्नेटिक रिसॉनेंस इमेजिंग) से पता लगा कि उनके दिमाग के सात हिस्से से ये निष्काम भावनाएं पैदा होती हैं। इनमें से तीन वे हिस्से थे, जो रोमांटिक लव के लिए जिम्मेदार थे। प्रो. मारिया ने देखा कि निष्काम प्रेम की भावना आते ही दिमाग के कुछ हिस्से एक्टिव हो गए और उन्होंने डोपामाइन नाम का केमिकल रिलीज करना शुरू कर दिया। यह केमिकल हमें आनंद, खुशी, बदले में कुछ पाने की चाहत जैसी भावनाओं को पैदा करता है। इससे नतीजा निकाला गया कि निष्काम प्रेम में समर्पण की भावना गहरे भावनात्मक संबंध बनाने में मदद करती है। ऐसे ही अटूट रिश्ते की बदौलत मानव जाति इतनी विकसित हो पाई है। वैज्ञानिक निष्काम मुहब्बत का राज खोलने के लिए इसलिए भी बेताब थे क्योंकि अपने सगे-संबंधियों के प्रति प्यार तो हर किसी को होता है। खासकर पति/पत्नी या बच्चे, जिनके जरिए हमारे जीन अगली पीढ़ी तक पहुंचते हैं। लेकिन उस प्यार की वजह क्या है, जिसमें बिना बदले में कुछ पाने की इच्छा के व्यक्ति को दूसरे से लगाव हो जाता है? अब इस राज से पर्दा उठ गया है। NBT