Thursday, April 9, 2009

हवा में पैदा कर बेसहारा छोडा

न्यू जीलैंड में पिछले महीने एक विमान में बच्चे को जन्म देकर बेसहारा छोड़ने वाली महिला कैरोलिना माइका ने अपना कसूर मान लिया है। समाचार एजंसी डीपीए के अनुसार इस मले में कैरोलिना को दोषी ठहराया गया था लेकिन मनकाऊ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने यह जानने के बाद उसे छोड़ दिया कि वह डिप्रेशन में हैं। जज के सामने सामाओ की नागरिक कैरोलिना ने कहा कि उसने अपने नवजात बच्चे को प्लेन में छोड़ दिया क्योंकि वह बिन ब्याही मां बनी थी, यह उसके परिवार और गांव के लिए बदनामी की वजह बन सकती थी। पुलिस ने उसके खिलाफ लगा बच्चे पर हमले का आरोप वापस ले लिया है। पुलिस ने कहा है कि बच्चे को प्रसव के समय चोटें आईं थीं। फिलहाल महिला आव्रजन अधिकारियों की हिरासत में हैं और बच्चा न्यूजीलैंड के बाल कल्याण विभाग की देखरेख में है।