Wednesday, April 15, 2009

एक-दूसरे में ही खोए हुए थे ड्राइवर और लड़की

नॉर्वे में जब पुलिस ने एक कार को सड़क पर तेज़ स्पीड में इधर-उधर डोलते देखा, तो उसका पीछा किया। स्पीड लिमिट से 20 मील (32 किलोमीटर) प्रति घंटा ज्यादा की स्पीड में दौड़ रही इस कार के पास जब पुलिस की गाड़ी पहुंची, तो पुलिसवाले हैरान रह गए। ड्राइवर की गोद में एक लड़की बैठी थी और दोनों एक-दूसरे में ही खोए हुए थे। पहले तो पुलिस ने उसकी हाई-स्पीड के प्रूफ के लिए रिकॉर्डिन्ग की और फिर उन्हें रुकवाया। लड़के की उम्र 28 साल थी। पुलिस का कहना है कि उसकी सजा अगले हफ्ते तय की जाएगी। उस पर तगड़ा जुर्माना लगाया जा सकता है। उसकी ड्राइविंग पर बैन भी हो सकता है। सुपरिंटेंडंट टोर स्टेन हेगन ने कहा कि हाइ-वे पर इस तरह की हरकतें बेहद खतरनाक हो सकती हैं, इसके बावजूद लोग ऐसा क्यों करते हैं, मुझे समझ नहीं आता। वैसे पुलिस ने लड़की को छोड़ दिया और उसे गाड़ी ड्राइव करके अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर जाने की इजाजत दे दी गई।