Saturday, April 11, 2009

विदेशों में यह भी होता है

ऑस्ट्रिया की एक अदालत ने एक 73 वर्षीय महिला को अपने बेटे को बेवजह परेशान करने का दोषी ठहराते हुए 476 डॉलर का जुर्माना लगाया है। मां का दोष सिर्फ इतना था कि उसने हालचाल जानने के लिए बेटे को प्रतिदिन 49 बार फोन किया। ऑस्ट्रिया के समाचार-पत्र ‘क्लीन जेटुंग’ के मुताबिक दक्षिणी आस्ट्रिया के क्लागेनफुर्ट शहर में रहने वाली इस मां ने अपने बालिग बेटे को प्रतिदिन 49 बार फोन करके उसका हाल-चाल जानना चाहा। अदालत के मुताबिक मां द्वारा अपने बेटे को परेशान करने का सिलसिला पिछले ढाई साल से चल रहा था। समाचार-पत्र ने मां के हवाले से लिखा है, “मैं सिर्फ अपने बेटे से बात करना चाहती थी”। अदालत में पेशी के दौरान उस मां ने यही दलील दी, लेकिन अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए उस पर जुर्माना लगाने का फैसला सुनाया।