Friday, April 24, 2009

अदालत में चोर-सिपाही का असली खेल

मुरैना के अडिशनल सेशन जज शशिभूषण पाठक के कोर्ट रूम शुक्रवार को चोर-सिपाही का असली खेल देखने को मिला। इस खेल से अदालत में अफरातफरी मच गई और जस्टिस पाठक भी हैरान हो गए। हुआ यूं कि कोर्ट की कार्रवाई जारी थी, तभी एक आदमी दौड़ता हुआ रूम में घुसा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, एक और आदमी दौड़ता हुआ रूम में घुस गया। दूसरे आदमी के हाथ में रिवॉल्वर था। रिवॉल्वर देखकर लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर बाद जज ने पूछा तो रिवॉल्वरधारी व्यक्ति ने बताया कि वह श्योपुर पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल राधेश्याम शिवहरे है और जो आदमी पहले आया था, वह एक लुटेरा है। जस्टिस पाठक ने इस बात को अदालत की अवमानना माना और कॉन्स्टेबल शिवहरे को बाहर जाने को कहा। शिवहरे बाहर तो चले गए, लेकिन उन्होंने कोर्ट रूम को बाहर से बंद कर दिया और खुद रिवॉल्वर लेकर खड़ा हो गया। इस पर पूरे कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। हंगामा होते देख हेड कॉन्स्टेबल ने दरवाजा खेल दिया और रिवॉल्वर लेकर भाग खड़ा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मुरैना के एसपी (सिटी)अमृतलाल मीणा ने जज को बताया कि आरोपी भगवती शुक्ला ने श्योपुर जिले के ढोंढर में एक व्यापारी को गोली मारकर आठ लाख रुपये लूट लिये थे और तभी से वह फरार चल रहा था। जज ने कहा कि पुलिस की यह हरकत आपराधिक होकर अदालत की अवमानना की श्रेणी में आती है लिहाजा हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जज ने इस घटना की रिपोर्ट सेशन जज को सौंप दी है। इस घटना के बाद उत्तेजित वकीलों ने भी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर हड़ताल कर दी। फिलहाल हेड कॉन्स्टेबल फरार है।