Tuesday, April 7, 2009
दस शादियां और दस तलाक
18 साल में दस शादियां और दस तलाक। उम्र महज 32 साल। जी हां, मुंबई की महिला कौसर बेगम की ज़िंदगी की कहानी कुछ इन्हीं लफ्जों में बयां की जा सकती है। मुंबई की सायन थाने की पुलिस ने बेंगलुरु की इस महिला को गिरफ्तार किया है। कौसर पर इल्जाम है कि उसने दस शादियां कीं और दस पतियों को तलाक देने के साथ-साथ सभी को पैसों के लिए धमकाया और वसूली भी की। कौसर के पिता-इकबाल पाशा और मां-गुलनाज के बारे में भी पुलिस कह रही है कि वह कौसर के कारनामों में साथ देते थे। इस पूरे मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब मुंबई के एक 35 साल के कारोबारी सैय्यद अहमद ने सायन थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी और उसके माता-पिता पिछले दो सालों से उसको ब्लैकमेल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कौसर बेगम अपने माता-पिता के साथ बड़े होटेलों में जाती थी और वहां उसकी नज़र मालदार कारोबारियों पर रहती थी। मौका ताड़कर वह उनसे दोस्ती गांठती थी और आनन-फानन में शादी का प्रस्ताव दे डालती थी। शादी के बाद बहुत जल्द ही वह कारोबारी के घर से नकदी और जेवर गहने लेकर रफूचक्कर हो जाती थी। कौसर इसके साथ ही पति पर दहेज का आरोप लगाकर मुकदमा करवा देती थी। nbt