1984 के सिख दंगों से जुड़े एक मामले में आरोपी जगदीश टाइटलर को सीबीआई द्वारा क्लीन चिट देने के विरोध में सिखों के एक संगठन ने पंजाब में कई जगह रेल यातायात बाधित किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संत समाज नामक संगठन के कार्यकर्ताओं ने लुधियाना के पास ज्ञासपुर गांव के पास रेल लाइन पर कब्जा कर लिया। कार्यकर्ताओं ने जालंधर में भी इसी तरह रेल लाइनों पर कब्जा किया। पंजाब जीआरपी के अधिकारियों के मुताबिक ये प्रदर्शन सुबह ग्यारह बजे से लगभग चार घंटे तक चला, लेकिन इस रूट पर ज्यादातर ट्रेनें सुबह या शाम को गुजरती हैं, इसलिए इस प्रदर्शन का ज्यादा असर नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि कुछ पैसिंजर ट्रेनों को एहतियातन रोक लिया गया था। इस प्रदर्शन से अमृतसर-दिल्ली शताब्दी, मालवा एक्सप्रेस और पश्चिम एक्सप्रेस प्रमुख रूप से प्रभावित हुई। संत समाज के संयोजक बाबा हरनाम सिंह ने इस प्रदर्शन को पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सफल बताया।