Wednesday, April 1, 2009

वाघमारे को ज़ेड लेवल सिक्यूरिटी

मुंबई पर हमला करने वालों में जिंदा पकड़े गए आतंकी मोहम्मद आमिर अजमल कसाब की वकील अंजलि वाघमारे को ज़ेड लेवल सिक्यूरिटी दी जाएगी। अंजलि की सिक्यूरिटी बढ़ाने का आदेश कोर्ट ने दिया है। गौरतलब है कि कसाब का केस लड़ने से खफा कुछ हिंदूवादी संगठनों के वर्कर्स ने अंजलि के वर्ली कैम्प स्थित घर पर हमला किया था। कोर्ट ने माना कि अंजलि की जान को खतरा है। इसके बाद उनकी सिक्यूरिटी बढ़ाने के आदेश दिए गए। अंजलि को एक बुलेटप्रूफ और दो पायलट गाड़ियां मिलेंगी। गौरतलब है इस हमले के बाद अंजलि ने एक बार तो दबाव में आकर प्रदर्शनकारियों को लिखकर दिया था कि वह इस केस को नहीं लड़ेंगी। हालांकि सुबह उन्होंने कसाब के केस को लड़ने की बात दोहराई थी।