Friday, April 10, 2009

गुलशन ग्रोवर को हरफनमौला टेपा की उपाधि

अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर उज्जैन में आयोजित कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी रंगमंच पर 39वें 'टेपा सम्मेलन' का आयोजन किया गया। इसमें आमंत्रित मशहूर हस्तियों पर प्रशस्ति वाचन करते हुए उन्हें विभिन्न उपाधियां दी गईं। संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शिव शर्मा ने टेपा रिपोर्ट में कहा कि आज सबसे बड़ा राष्ट्रीय संकट है कि देश का पीएम कौन बनेगा। इसलिए हम टेपा पीएम की घोषणा कर रहे हैं जिसमें सभी पीएम होंगे। घोषणा पत्र जारी करते हुए डॉ. शर्मा ने मांग की कि हमारा एक अलग 'टेपुस्तान' होगा जिसकी राजधानी उज्जैन होगी। राष्ट्रीय पशु वैशाखनंदन तथा राष्ट्र पक्षी उल्लू होगा। अभिनेता गुलशन ग्रोवर पर प्रशस्तिवाचन करते हुए उन्हें 'बैड मैन' के नाम से मशहूर गुड मैन बताते हुए हरफनमौला टेपा की उपाधि प्रदान की गई।