Saturday, April 18, 2009

मेंढक को बचाने के फेर में गई नौकरी

जानवरों से प्यार करना अच्छी बात है, लेकिन फ्रांस की एक बस ड्राइवर को इसकी कीमत अपनी नौकरी से चुकानी पड़ी। हुआ यह कि बस ड्राइवर क्रिस्टीना अपने पैसिंजरों को लेकर रोज की तरह जा रही थीं कि उन्हें रोड पर एक मेंढक दिखाई दिया। बजाय उसके ऊपर से बस निकालने के क्रिस्टीना ने बस रोकी और बस से उतर कर उस मेंढक को एक डिब्बे में रखकर सड़क के किनारे सुरक्षित छोड़ दिया। क्रिस्टीना तो यह नेक काम करके भूल गईं लेकिन उनकी डबल डैकर बस का एक मुसाफिर इसे नहीं भूला। बस रुकने के उसने मैनिजमंट से क्रिस्टीना की शिकायत की। क्रिस्टीना ने भी साफ कह दिया कि वह मेंढक पर बस नहीं चढ़ा सकती थीं। नतीजा, 13 साल की उनकी नौकरी से पल भर में छुट्टी हो गई।