Tuesday, April 21, 2009

एक दिन वह लडकी स्टेच्यू बन जाएगी

13 साल की शॉनी नैमक धीरे-धीरे स्टैचू में बदलती जा रही हैं और इसकी वजह एक बीमारी है। शॉनी के शरीर पर छोटी सी भी चोट से एक एक्स्ट्रा हड्डी बन जाती है। इस तरह पूरा का पूरा एक नया स्केलटन बनता जा रहा है।
लंदन में रहने वाली शॉनी को फाइब्रॉयडिस्लेप्सिया ऑरीफिकेंस प्रोग्रेसिवा नाम की बीमारी है। इसके चलते शॉनी अपने हाथों से अपना मुंह भी नहीं धो पाती है। यह ऐसी बीमारी है जिसमें मांसपेशियां हड्डियों में बदल जाती हैं। इसका कोई इलाज भी नहीं है। शॉनी की बाजुएं मुड़ी हुई अवस्था में ही जम चुकी हैं। उनकी गर्दन और पीठ भी अकड़ चुकी है। शॉनी के परिवार में उनकी मां और दोनों बहनें पूरी तरह ठीक हैं। वह कहती हैं कि लोगों को पता है कि मुझे किसी भी तरह की चोट नहीं लगनी चाहिए, इसलिए मेरे दोस्त मुझे भीड़ में बचाते हुए चलते हैं। वह भीड़ से बचने के लिए क्लास से पांच मिनट पहले निकल जाती हैं। शॉनी की इस बीमारी का पता पिछले साल चला। दुनियाभर में 600 लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं। फिलहाल इसके इलाज के लिए सिर्फ रिसर्च ही हो रही है। NBT