गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में शुमार और 72 सालों तक ऐतिहासिक टेलिकास्ट के बाद सीबीएस का लोकप्रिय टीवी शो 'लाइट' इस साल 18 सितंबर के बाद टीवी पर नहीं नजर आएगा। अर्थव्यवस्था और टीवी दर्शकों की बदलती पसंद का शिकार बने इस टीवी शो का अंतिम टेलिकास्ट 18 सितंबर को होगा। गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स ने इसे विश्व के सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिकों में शुमार किया है। 25 जनवरी 1935 को पंद्रह मिनट के सीरियल के रूप में एनबीसी रेडियो पर टेलिकास्ट शुरू हुआ और वर्ष 1952 में सीबीएस टीवी पर इसका टेलिकास्ट पहली बार किया गया। शो दो काल्पनिक शहरों स्प्रिंगफील्ड और स्पाओल्डिंग के लेविस और कूपर परिवारों पर केंद्रित है। सोप ओपेरा डाइजेस्ट के एडिटोरियल डाइरेक्टर लिन लीहे ने कहा- सभी के लिए यह पहला सीरियल था। कई प्राइम टाइम टीवी शो आए और गए लेकिन 'लाइट' लोगों के जीवन में बना रहा।