जर्मनी में कुत्ते के विवाद को लेकर एक व्यक्ति द्वारा एक पुलिस अधिकारी का कूल्हा काट खाने की घटना प्रकाश में आई है। समाचार एजंसी डीडीपी के मुताबिक यह घटना पश्चिमी जर्मनी के एकाहेन शहर की है। पुलिस अधिकारी का कूल्हा काटने वाले 24 वर्षीय व्यक्ति ने अपने 'पिट बुल' नस्ल के कुत्ते को खुला छोड़ रखा था। अपने मालिक से खुली छूट मिलने के बाद कुत्ता पड़ोस स्थित एक पार्क में पहुंच गया और वहां खेल रहे बच्चों की फुटबाल के चिथड़े कर दिए। बच्चे इससे डरकर घरों में भाग गए। नाराज लोगों ने पुलिस में इसकी शिकायत की। मामले को निपटाने के लिए स्थानीय पुलिस केंद्र का एक अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचा तो उसने देखा कि भयभीत लोग अपने बच्चों को लेकर घरों को लौट चुके हैं। दूसरी ओर, कुत्ते का मालिक बिना किसी चिंता के सारा नजारा देखता रहा। पुलिस अधिकारी ने जब उससे कुत्ते को बांधने के लिए कहा तो उसने उससे बहस शुरू कर दी और अकेला पाकर पुलिस अधिकारी का कूल्हा काट खाया। इस घटना के बाद उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया और उसके कुत्ते को भी पकड़कर जानवरों के आश्रय स्थल में भेज दिया गया।