Monday, May 11, 2009

बाढ़ से राहत, लाखों बेघर

उत्तरी ब्राजील के जलमग्न शहरों से बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है लेकिन बेघरों की संख्या बढ़कर तीन लाख से ज्यादा हो गई है। तेज धारा में एक डोंगी के उलट जाने से दो व्यक्ति लापता हैं। दशकों बाद उत्तरी ब्राजील में आई इतनी भयंकर बाढ़ में चालीस लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। अमेजन नदी के दूरदराज के इलाकों से लेकर आमतौर पर सूखे की चपेट में रहने वाले अटलांटिक के तटीय इलाकों तक पिछले दो महीने से लगातार हो रही बारिश से यह बाढ़ आई है। बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में से एक मरानहाओ राज्य में पेड्रेइरास और त्रिजीडेला डो वाले शहरों के बीच एक नदी में सात लोगों से भरी एक छोटी सी डोंगी के पलट गई। डोंगी में सवार एक 54 वर्षीय पुरुष और एक 22 वर्षीय महिला लापता हैं। ब्राजील के राष्ट्रीय सुरक्षा बल के एक अधिकारी वालाक पायर्स ने बताया कि राहत दल उनकी तलाश कर रहा है।