Saturday, May 9, 2009

स्वाइन फ्लू की बीमारी से पचास के पार

कोस्टारिका में स्वाइन फ्लू की बीमारी से पहली मौत की खबर आने के साथ ही दुनिया के अलग-अगल हिस्सों में इससे मरने वालों की संख्या पचास के पार चली गई है। उधर, जापान और नॉर्वे भी स्वाइन फ्लू के पुष्ट मामलों के साथ इससे प्रभावित होने वाले देशों की सूची में जुड़ गए हैं। कोस्टारिका की स्वास्थ्य मंत्री मारिया लुइसा अविला ने बताया कि मरनेवाले शख्स की उम्र 53 साल थी। राजधानी सेन जोंस के एक अस्पताल में एक हफ्ते से भी ज्यादा वक्त गुजारने के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई। तोक्यो में उत्तरी अमेरिका से लौटे एक टीचर और 2 स्टूडंट की जांच किए जाने के बाद स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जापान में इस वायरस का पहला पुष्ट मामला सामने आया है। यह जानकारी जापान सरकार ने दी। नॉर्वे में हेल्थ अफसरों ने स्वाइन फ्लू के 2 पुष्ट मामलों के बारे में जानकारी दी। दोनों हाल ही में मेक्सिको से लौटे थे। मेक्सिको में अब तक स्वाइन फ्लू से 48 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अमेरिका में 2, कनाडा और कोस्टारिका में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।