सीबीआई ने एक ऐसे सेक्स रैकिट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें लड़कियों का चुनाव किसी होटेल में आयोजित बर्थडे पार्टी में ग्राहकों को बुलाकर किया जाता था। इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 2 महिलाएं भी हैं। इनके नाम हैं-विट्ठल पाटील, राजेंद्र शॉ, राज उर्फ नंजू गौड़ा, मोहम्मद अंसारी, जसबीर कौर, प्रमोद शॉ, विभास राय और समपा राय। गिरफ्तार 8 आरोपियों में पहले 4 आरोपी मूल रूप से दलाल हैं। इनमें मोहम्मद अंसारी नामक आरोपी की पृष्ठभूमि इतनी घिनौनी है कि उसने अपनी 18 साल की बेटी और भतीजी को भी इस गंदे काम में झोंक दिया था।
सीबीआई के अनुसार इस रैकिट से जुड़े लोग मुम्बई और नवी मुम्बई में किसी होटेल को बर्थडे पार्टी के नाम पर बुक करा देते थे और फिर वहां पर लड़कियों को लाते थे व ग्राहकों को भी यहां बुलाते थे। इसके बाद यहां पर ग्राहकों को लड़कियों को दिखाया जाता था और फिर ग्राहक द्वारा लड़की सिलेक्ट करने के बाद उस लड़की को ग्राहक के साथ किसी अन्य होटेल या लॉज में भेज दिया था। दो दिन पहले सेक्स दलालों ने जब वाशी के होटेल कुबेर में भी इसी तरह की एक बर्थडे पार्टी आयोजित कर कुछ ग्राहकों को बुलाया, तो सीबीआई ने वहां एनजीओ से जुड़े कुछ लोगों को ग्राहक बनाकर भेज दिया। एनजीओ से जुड़े इन लोगों ने दो लड़कियां 21-21 हजार रुपए में जैसे ही सिलेक्ट कीं, वैसे ही वहां पर सादी वर्दी में पहले से ही मौजूद सीबीआई अधिकारियों ने इस रैकिट से जुड़े लोगों को अपने कब्जे में ले लिया और फिर 21 लड़कियों को इन सेक्स दलालों के चंगुल से छुड़ा लिया। इन लड़कियों से पूछताछ में पता चला कि उनकी कई सहेलियों को चेम्बूर की सिंधी कॉलोनी में जसबीर कौर नामक महिला के घर रखा गया है। इसके बाद सीबीआई ने यहां छापा डालकर 13 लड़कियों को छुड़ाया। बाद में चेम्बूर से छुड़ाई गईं इन लड़कियों से पूछताछ में सीबीआई को पता चला कि विभास राय और समपा राय नामक दंपती कई लड़कियों को बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और असम से बाकायदा उनके मां बाप से खरीदकर मुम्बई लाए थे। सीबीआई के अनुसार ग्राहक किसी लड़की पर एक रात का भले ही कितना रुपया लगाए, पर लड़की को सेक्स दलाल द्वारा प्रति रात का सिर्फ एक हजार रुपए ही दिया जाता था। सीबीआई ने गिरफ्तार आरोपियों में से एक जसबीर कौर के घर से 4 लाख 79 हजार रुपए भी जब्त किए हैं, जो उसे लड़कियां देने पर ग्राहकों से मिले थे।NBT