लंदन में रहने वाली एक 83 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपनी मां की लाश को 20 साल घर में फ्रीजर में छिपा कर रखा। इस घटना का पता उस समय चल जब इस महिला के पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत की उन्हें शक है कि महिला के गैरेज में कोई लाश हो सकती है। गौरतलब है कि पड़ोसियों को महिला के संदिग्ध व्यवहार पर शक था। पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस ने 83 वर्षीय महिला दौलत ईरानी के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को फ्रिजर में रखे कूडें के एक बैग में एक लाश मिली। पुलिस में दौलत ईरानी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की।
पूछताछ में दौलत ईरानी ने बताया कि यह लाश उसकी मां की है और उन्होंने लाश को इसलिए छिपाए रखा क्योंकि उनकी मां ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रही थीं। ईरानी को डर था कि यह बात पता चलने पर वह पुलिस और इमिग्रेशन डिपार्टमंट के लफड़े में पड़ सकती हैं। पुलिस को यकीन है कि मरने वाली महिला (गुलबाय फ्रीदून मर्जदान) की मौत करीब 20 साल पहले हुई है। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह मामले की छानबीन कर रही है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लाश का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा।
पूछताछ में दौलत ईरानी ने बताया कि यह लाश उसकी मां की है और उन्होंने लाश को इसलिए छिपाए रखा क्योंकि उनकी मां ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रही थीं। ईरानी को डर था कि यह बात पता चलने पर वह पुलिस और इमिग्रेशन डिपार्टमंट के लफड़े में पड़ सकती हैं। पुलिस को यकीन है कि मरने वाली महिला (गुलबाय फ्रीदून मर्जदान) की मौत करीब 20 साल पहले हुई है। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह मामले की छानबीन कर रही है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लाश का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा।