खुद की जान जोखिम में डाल अपने 4 साथियों की जान बचाने वाली 9 वर्षीय नन्हीं प्राची संतोष सेन को सिरोही स्थित बीनानी सिमेन्ट परिसर में आठवें चिल्ड्रंस ब्रेवरी अवॉर्ड से नवाजा गया। प्राची ने 2 जुलाई, 2007 को हाई वोल्टेज करंट चपेट में आए चार बच्चों को जान हथेली पर लेकर बचाया। प्राची के अलावा यह सम्मान 11 साल के बालक विशाल सूर्यजी पाटिल को भी दिया गया, जिसने पिछले साल चिकोतरा नदी में डूब रहे एक मां बेटे को अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया था। ब्रज बिनानी समूह द्वारा संचालित घनश्याम बिनानी फाउंडेशन के 8वें 'चिल्ड्रंस ब्रेवरी अवॉर्ड' समारोह में इंदौर की प्राची तथा कोल्हापुर के विशाल को पुरस्कार दिया गया। दोनों अवॉर्ड विजेताओं को सिल्वर मेडल व 51,000 रुपए की राशि दी गई।