Sunday, May 3, 2009

देश रैगिंग का खौफ, 11 छात्र अस्पताल पहु

देश के नामी लॉरेन्स पब्लिक स्कूल में रैंगिग के मामले में सात छात्रों पर कार्रवाई करते हुए
उन्हें घर भेज दिया गया है। जबकि पीड़ित छात्रों के पेरंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट की कार्रवाई को अपर्याप्त बताते हुए मांग की है कि दोषी सीनियर छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। बताया जा रहा है कि सीनियरों ने रैगिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने कुछ छात्रों की पिटाई कर दी और 11 लड़कों को अस्पताल ले जाना पड़ा। स्कूल मैनेजमेंट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।
कमेटी की पहली रिपोर्ट में सात छात्रों को दोषी पाया गया। मैनेजमेंट ने कार्रवाई करते हुए इन छात्रों को घर भेज दिया है। इस मामले में अंतिम निर्णय दिल्ली होने वाली गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया जाएगा। हिमाचल के सोलन जिले के कसौली में स्थित लॉरेंस पब्लिक स्कूल देश का मशहूर स्कूल है और कई नामी-गिरामी लोगों ने यहां से पढ़ाई की है। इनमें संजय दत्त, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और बीजेपी की नेता मेनका गांधी शामिल हैं।