रोहतक में सोमवार को एक महिला ने अपनी 3 बेटियों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। मां की तो मौत हो गई, जबकि बेटियां मौत से जूझ रही हैं। तीनों बहनें पीजीआई रोहतक में दाखिल हैं। रोहतक के शोरा कोठी में रहने वाले कुलविंद की पत्नी प्रवीण (28) ने यह खुदकुशी की है। प्रवीण की भाभी बबली ने बताया कि पैसों के लिए कुलविंद प्रवीण से मारपीट करता था। उनके बीच कहासुनी चल रही थी। रिश्तेदारों ने भी बीच बचाव किया था। ताजा घटनाक्रम के अनुसार, कुलविंद ने प्रवीण को अपने मायके से 10 हजार रुपये लाने को कहा। प्रवीण ने पैसे लाने से मना कर दिया। तब कुलविंद ने कहा, अगर पैसे नहीं ला सकती तो मैं जहर ला देता हूं, तू वह खा ले। बबली का आरोप है कि कुलविंद जहर ले आया और प्रवीण
ने गुस्से में अपनी तीनों बेटियों को भी जहर दे दिया और खुद भी जहर निगल लिया। बबली का दावा है कि सोमवार दिन में जब प्रवीण ने जहर निगल लिया तो उसने मुझे फोन कर सारी घटना बयान कर दी। मैं तभी सोनीपत से रोहतक पहुंची लेकिन तब तक चारों की हालत बहुत बिगड़ चुकी थी। मैंने चारों को पीजीआई पहुंचाया। इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई। उसकी तीनों बेटिंयों मीनू (4), प्रिया (2) और 20 दिन की तमन्ना जिंदगी की लड़ाई लड़ रही हैं। पुलिस भी प्रवीण के मरने से पहले उसका बयान दर्ज नहीं कर सकी। उधर, रोहतक सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल ने सोमवार देर रात एनबीटी को बताया कि घटना के वक्त कुलविंद घर पर नहीं था। बच्चियां दाखिल हैं, उनकी मां प्रवीण की मौत हो गई है। अभी तक कुलविंद का पता नहीं है। किसी ने कोई बयान नहीं दिया है, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया।
ने गुस्से में अपनी तीनों बेटियों को भी जहर दे दिया और खुद भी जहर निगल लिया। बबली का दावा है कि सोमवार दिन में जब प्रवीण ने जहर निगल लिया तो उसने मुझे फोन कर सारी घटना बयान कर दी। मैं तभी सोनीपत से रोहतक पहुंची लेकिन तब तक चारों की हालत बहुत बिगड़ चुकी थी। मैंने चारों को पीजीआई पहुंचाया। इलाज के दौरान प्रवीण की मौत हो गई। उसकी तीनों बेटिंयों मीनू (4), प्रिया (2) और 20 दिन की तमन्ना जिंदगी की लड़ाई लड़ रही हैं। पुलिस भी प्रवीण के मरने से पहले उसका बयान दर्ज नहीं कर सकी। उधर, रोहतक सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल ने सोमवार देर रात एनबीटी को बताया कि घटना के वक्त कुलविंद घर पर नहीं था। बच्चियां दाखिल हैं, उनकी मां प्रवीण की मौत हो गई है। अभी तक कुलविंद का पता नहीं है। किसी ने कोई बयान नहीं दिया है, इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया।