पाकिस्तान के लाहौर शहर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के पास हुए इस बम ब्लास्ट में 30 लोगों की मौत हो गई है और 160 लोग घायल हुए हैं। इस मामले में 1 संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार सुबह बम ब्लास्ट हुआ। यह ब्लास्ट शहर के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के पास में हुआ है। पाकिस्तानी खुफिया एजंसी आईएसआई का ऑफिस भी यहीं है। सफेद वैन में रखे बम से यह ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट ने 'रेसक्यू 15 बिल्डिंग' पूरी तरह उड़ा दिया है। ब्लास्ट में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है और 160 लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्ट के बाद गोलीबारी भी हुई है। इस ब्लास्ट में 40 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। पाक मीडिया का कहना है कि जमात-उद-दावा नेता हाफिज सईद को छुड़ाने के लिए यह ब्लास्ट किया गया है, क्योंकि आज उन्हें लाहौर हाईकोर्ट में पेश किया जानेवाला था। स्थिति पर काबू पाने के लिए सेना बुलाई गई है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर रहमान मलिक ने कहा है कि स्वात में सेना द्वारा की गई कार्रवाई का बदला लेने के लिए यह बम ब्लास्ट कराया गया है।