Saturday, May 23, 2009

नकल करते हुए पकड़े गए प्रिंसिपल

केरल के मशहूर सरकारी आर्ट स्कूल कला मंडलम के प्रिंसिपल एम. राजशेखरन एमए के पेपर में नकल करते हुए पकड़े गए। उनकी इस हरकत के लिए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। शुरुआत में राजशेखरन को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। बाद में उन्हें सस्पेंड करने का फैसला कला मंडलम के इग्जेक्यटिव बोर्ड ने लिया। आर्ट कॉलिज के वाइस चांसलर प्रफेसर के. जी. पुलोस ने कहा, 'बोर्ड ने राजशेखरन के जवाब को संतोषजनक नहीं पाया इसलिए उन्हें सस्पेंड करने का फैसला लिया गया।' गौरतलब है कि कॉलिज को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने से पहले कॉलिज के टीचरों को अकैडमिक डिग्री प्राप्त करने के लिए कुछ समय दिया था। राजशेखरन एमए (कत्थकली) की डिग्री के लिए एग्जाम दे रहे थे। राजशेखरन एक साल बाद रिटायर होने वाले हैं। उनका आरोप है कि उन्हें सोची समझी साजिश के तहत फंसाया गया है।