Friday, May 22, 2009

'काला दिवस' मना रहे कनाडा में तमिल समुदाय

कनाडा में तमिल समुदाय के लोग श्रीलंका में गृह युद्ध के दौरान मारे गए और बेघर लोगों की याद में शुक्रवार को विरोध स्वरूप 'काला दिवस' मना रहे हैं। 'कनाडियन तमिल कांग्रेस' के प्रवक्ता डेविड पूपालापिल्लई ने कहा कि श्रीलंका में संघर्ष के दौरान 25,000 से अधिक निर्दोष नागरिक मारे गए हजारों लोग बेघर हो गए। डेविड ने कहा कि कनाडा में तमिल समुदाय के 300,000 लोग श्रीलंका में हुए 'नरसंहार' के विरोध में काले कपड़े में सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि यूरोप में भी तमिल समुदाय को लोग विरोध प्रदर्शित करेंगे। डेविड ने कहा टरॉन्टो में शुक्रवार शाम मोमबत्ती जुलूस निकाला जाएगा।