अमेरिका के प्रेज़िडंट बराक ओबामा को यूनिवसिर्टी ऑफ नॉट्रे में बुलाए जाने का विरोध कर रहे करीब 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में नॉर्मा मैकॉर्वी भी हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में गर्भपात के खिलाफ असफल लड़ाई लड़ी। सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को सही करार दिया। अब वह खुलेआम गर्भपात का विरोध कर रही हैं। नॉट्रे यूनिवर्सिटी अमेरिका की सबसे बड़ी रोमन कैथोलिक यूनिवर्सिटी है। लोग यूनिवर्सिटी में ओबामा को आमंत्रित करने की आलोचना कर रहे हैं क्योंकि वह गर्भपात के अधिकार और स्टेम सेल रिसर्च का समर्थन करते हैं। यूनिवर्सिटी के प्रेजिडंट जॉन जेन्किंस ने कहा कि हम मानव जीवन की पवित्रता संबंधी चर्च के उपदेश का समर्थन करते हैं, लेकिन हम ओबामा की तारीफ करते हैं कि वह यहां आए। ओबामा ऐसे इंसान नहीं हैं जो विपरीत विचार रखने वालों से बातचीत करना बंद कर देते हैं। ओबामा ने 'परिपक्वता और जिम्मेदारी' दिखाने के लिए ग्रेजुएट्स की प्रशंसा की, लेकिन माना कि उनका इस यूनिवर्सिटी में आना विवादग्रस्त रहा। गर्भपात को कानूनी जामा पहनाए जाने का अमेरिका में कैथोलिक चर्च और उसके समर्थकों की ओर से काफी विरोध हो रहा है।