निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अमल करते हुए दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग के समक्ष कथित रूप से जाली हलफनामे पेश करने के मामले में एमडीएमके के एक बागी सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वनदावासी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले एन. जिंजी रामचंद्रन के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। रामचंद्रन ने यह साबित करने के लिए 2007 में हलफनामे पेश किए थे कि वाइको के बजाय वह पार्टी के नेता चुने गए हैं। सूत्रों ने बताया कि आयोग ने जांच में पाया कि रामचंद्रन की ओर से पेश कुछ हलफनामे जाली हैं। इसके बाद आयोग ने इस साल के शुरू में दिल्ली पुलिस को एक मामला दर्ज करने के लिए कहा था। तमिलनाडु में मान्यता प्राप्त एमडीएमके में दो गुटों ने दावा किया था कि वही असली पाटीर् है। दोनों समूहों ने अपने बहुमत समर्थन के दावे के पक्ष में हलफनामे पेश किए थे।