Wednesday, June 3, 2009

ब्रिटेन में अवैध आप्रवासी भारतीय को 18 महीने की जेल

ब्रिटेन में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले एक भारतीय को 18 महीने के लिए जेल भेजा गया है और उसे स्वदेश वापस भेजने की अनुशंसा की गई है। कमलजीत सिंह (29)को साउथ थैंप्टन की एक फास्ट फूड दुकान में नौकरी पाने के लिए जाली ड्राइविंग लाइसंस का इस्तेमाल करने के बाद गिरफ्तार किया गया। अभियोजक रिचर्ड विलकोक्स ने क्राउन सिटी कोर्ट में इस हफ्ते कहा कि दोस्त के दोस्त से दस्तावेज हासिल करने के लिए सिंह ने 1000 पाउंड का भुगतान किया। सिंह ने जाली पहचान दस्तावेज रखने की बात स्वीकार की है। सिंह के वकील ए आर्कर ने कहा कि अस्थमा से पीड़ित सिंह अपने सस्ते इलाज के लिए भारत से ब्रिटेन आया था और अब स्वदेश वापस जाना चाहता है।