Friday, June 19, 2009

सैलरी मांगने पर मारपीट

दिल्ली की एक कंपनी के रिकवरी ऑफिसर ने सैलरी मांगने पर कंपनी पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कुछ बदमाशों ने उन्हें अगवा किया और मार-पीटकर मुरादनगर में वर्द्धमानपुरम पुलिस चौकी के पास फेंककर फरार हो गए। घायल को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले दिनेश सिंह चौहान दिल्ली के सैयद नांगलोई पश्चिमी विहार स्थित एक कंपनी में बतौर रिकवरी अफसर काम करते थे। दिसंबर-2008 में उन्होंने जॉब छोड़ दिया। आरोप है कि जॉब छोड़ने के बाद भी कंपनी ने उनकी सैलरी और कमिशन के करीब 80 हजार रुपये का पेमंट नहीं किया। बताया गया है कि 16 जून की सुबह वह कंपनी में बकाये का पेमंट लेने गए थे। देर शाम तक भी जब वह नहीं लौटे तो परिजनों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। इधर, गुरुवार सुबह मुरादनगर वर्द्धमानपुरम पुलिस चौकी से फोन आने पर पता चला कि दिनेश को मार-पीटकर सड़क किनारे फेंक दिया गया था। उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं।