अमेरिकी की कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस के एक यात्री विमान में गुरुवार को पायलट की आकस्मिक मौत के बाद विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। समाचार एजंसी डीपीए के मुताबिक बोइंग -777 विमान ने ब्रसेल्स से न्यू जर्सी के लिए उड़ान भरी थी और रास्ते में ही विमान को चला रहे पायलट की अचानक मौत हो गई। उसके बाद चालक दल के दो अधिकारियों की मदद से विमान को न्यू जर्सी के नेवार्क में उतारा गया। विमान में 247 यात्री सवार थे।
टेलिविज़न चैनल सीएएनएन ने खबर दी है कि पायलट की उम्र 61 वर्ष थी और उसकी मौत सामान्य कारणों से हुई। गौरतलब है कि गत अप्रैल में फ्लोरिडा में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था , जब उड़ान के दौरान विमान के पाइलट की मौत हो गई थी। प्लेन उस समय 10 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था जब अचानक पायलट की मौत हो गई। उस विमान को एक यात्री की मदद से सुरक्षित उतारा गया था
टेलिविज़न चैनल सीएएनएन ने खबर दी है कि पायलट की उम्र 61 वर्ष थी और उसकी मौत सामान्य कारणों से हुई। गौरतलब है कि गत अप्रैल में फ्लोरिडा में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था , जब उड़ान के दौरान विमान के पाइलट की मौत हो गई थी। प्लेन उस समय 10 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था जब अचानक पायलट की मौत हो गई। उस विमान को एक यात्री की मदद से सुरक्षित उतारा गया था