आगरा में एक अवैध कारखाने में जानवरों की हड्डी और अंगों के इस्तेमाल से मिलावटी घी बनाने के गोरख धंधे का भंडाफोड़ किया गया है। इलाके से आ रही बदबू की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शहर के बाहर जंगलों में चल रहे इस कारखाने पर छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि आगरा के पशुपालन अधिकारी भी छापामारी टीम में शामिल थे। छापे के दौरान इस कारखाने में चार भट्ठियां बरामद की गईं जिनका इस्तेमाल घी बनाने के लिए जानवरों की हड्डियां सहित दूसरे अंग उबालने के काम में किया जाता था। इस कारखाने से मिलावटी घी की बड़ी मात्रा भी बरामद की गई। कारखाने को फिरोजाबाद के एक व्यवसायी का बताया जा रहा है। हालांकि मौके पर किसी को भी पकड़ा नहीं जा सका क्योंकि सारे मजदूर भाग चुके थे। आगरा के डीएम एम. के. नारायण ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।