Wednesday, June 3, 2009

मुंबई में सरकार किराए पर देगी घर

मुंबई महानगरीय क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण ( एमएमआरडीए) ने मंगलवार को कहा कि उसने निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए करोड़ों रुपये की आवासीय परियोजना बनाई है। परियोजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के निम्न आय वर्ग परिवारों को उचित दरों पर घर मुहैया कराना है। एमएमआरडीए ने सात हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए हाउसिंग डिवलपमंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के साथ गठजोड़ किया गया है। यह योजना विरार में बनेगी और इसके तहत मकान किराए पर दिए जाएंगे। प्राधिकार के आयुक्त रत्नाकर गायकवाड ने बताया कि यह योजना महाराष्ट्र सरकार की निम्न आय वर्ग परिवारों को उचित दरों पर घर मुहैया कराने की नीति के तहत बनाई गई है। एचडीआईएल के प्रबंध निदेशक सारंग वधावन ने कहा कि पूरी परियोजना पर सात हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। कंपनी इसे आंतरिक संसाधनों से ही लगाएगी। इसके तहत 43 हजार आवासीय इकाइयां बनेंगी।