पाकिस्तान के लाहौर और नौशेरा शहरों की दो मस्जिदों में कुछ ही मिनट के अंतर पर एक-एक विस्फोट हुआ। लाहौर की जामिया नईमिया मस्जिद पर हमले में एक वरिष्ठ मौलवी तथा कई अन्य के मारे जाने की आशंका है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लाहौर में जामिया नईमिया में जुमे की नमाज के तुरंत बाद हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग जख्मी हो गए। टीवी चैनलों की खबरों के अनुसार विस्फोट में जामिया नईमिया मस्जिद के वरिष्ठ मौलवी सरफराज नईमी के मारे जाने की आशंका है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला आत्मघाती था या नहीं। पुलिस प्रमुख अब्दुल्ला खान ने कहा कि उधर पश्चिमोत्तर इलाके के नौशेरा में एक सैन्य अड्डे के पास शुक्रवार की नमाज के तुरंत बाद एक मस्जिद में विस्फोट हो गया, जिसमें 32 लोग जख्मी हो गए. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कुछ लोगों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई हो। पेशावर में कल गुरुवार रात एक आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इससे दो दिन पहले ही पेशावर के एक पांच सितारा होटल में आत्मघाती हमला किया गया था।