Sunday, June 7, 2009

अटलांटिक महासागर में जबरदस्त भूकंप

अटलांटिक महासागर में भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप भारतीय समयानुसार तड़के सैंट जॉन्स एंटीगा के 1802 किलोमीटर उत्तर पूर्व में महसूस किया गया, जो 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। सुनामी संबंधित मामलों से जुड़े वैज्ञानिक बिल नाइट ने बताया कि यह जिस तरह का भूकंप था उसमें सुनामी की चेतावनी जारी करने की जरूरत नहीं पड़ती।