अटलांटिक महासागर में भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप भारतीय समयानुसार तड़के सैंट जॉन्स एंटीगा के 1802 किलोमीटर उत्तर पूर्व में महसूस किया गया, जो 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। सुनामी संबंधित मामलों से जुड़े वैज्ञानिक बिल नाइट ने बताया कि यह जिस तरह का भूकंप था उसमें सुनामी की चेतावनी जारी करने की जरूरत नहीं पड़ती।