Monday, June 22, 2009

अलकायदा ने दी अमेरिका पर परमाणु हमले की धमकी

दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन अलकायदा के एक टॉप कमांडर ने कहा है कि यदि पाकिस्तान के परमाणु बम उसके हाथ लग गए, तो वह उसका इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ करेगा। अफगानिस्तान में अलकायदा के कमांडर मुस्तफा अबू अल यज़ीद ने अलजज़ीरा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हम चाहते हैं कि पाक के परमाणु हथियार अमेरिका के हाथ न लगे। यह हमारे हाथों में आ जाए, तो हम उसे अमेरिका के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे।' गौरतलब है कि अमेरिका पहले से ही यह चिंता जताता रहा है कि कहीं पाकिस्तान के परमाणु हथियार आतंकवादियों के हाथ न लग जाएं। यज़ीद के बारे में कहा जाता था कि वह 2008के अगस्त में एक अमेरिकी हमले में मारा गया था, लेकिन इसी साल फरवरी महीने में उसने एक टेप जारी कर धमकी दी थी कि यदि भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की कोशिश की तो उस पर मुंबई जैसे और भी हमले होंगे। यज़ीद ने कहा कि सरहद-ए-सूबा में तालिबान के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तानी सेना की हार होगी और हम दुश्मनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते रहेंगे। उसने कहा कि हमारा लक्ष्य अमेरिकी हैं, वे मुजाहिदीन और मुसलमानों पर हमले के लिए ताकत बढ़ा रहे हैं। हालांकि इस आतंकी कमांडर ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका सभी मुस्लम देशों से अपनी सेना वापस बुला ले, इस्राइल का समर्थन करना बंद कर दे और मुस्लिम देशों में पश्चिम समर्थक सरकारों को सहयोग नादे तो अलकायदा 10 साल के लिए हमले रोकने को तैयार है। अलकायदा के टॉप लीडरों के बारे में पूछे जाने पर यज़ीद कहा कि ओसामा बिन लादेन और शेख अयमन अल जवाहिरी दुश्मन की पहुंच से दूर और सुरक्षित हैं। लेकिन मैं यह नहीं बताऊंगा के वे कहां हैं।