दिल्ली पुलिस के फिजिकल टेस्ट में अपनी जगह किसी दूसरे को दौड़ाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है, उसकी जगह फिजिकल टेस्ट पास करने वाला युवक पुलिस को चकमा देकर ट्रेनिंग स्कूल से फरार हो गया। गिरफ्तार युवक का नाम अजय चिकारा (20) है। वह मंगोलपुरी का रहने वाला है। उसके पिता दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। सूत्रों का कहना है कि अजय ने टेस्ट पास करने का 5 हजार रुपये में ठेका दिया था। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को वजीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दिल्ली पुलिस का फिजिकल टेस्ट देने के लिए 12 हजार लोगों को बुलाया गया था। सुबह के वक्त एक-एक ग्रुप में 100-100 लोगों की दौड़ लगवाई जा रही थी। सुबह 9 बजे के करीब एक ग्रुप में टेस्ट पास करने वाले लोगों को लिखित परीक्षा के लिए रोल नंबर दिया जा रहा था। रोल नंबर लेने के बाद उनके फिंगर प्रिंट लिए जाने थे, लेकिन उससे पहले कुछ उम्मीदवार पानी पीने चले गए। उसी दौरान दो उम्मीदवारों ने अपना चेस्ट नंबर बदल लिया। फिंगर प्रिंट लेने के दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने अजय चिकारा को टोक दिया कि तुम तो दौड़ में शामिल ही नहीं हुए थे। अफसरों को शक इसलिए हुआ कि तपती धूप में एक किलोमीटर की दौड़ लगाने के बाद बाकी उम्मीदवारों के तो होश फाख्ता हो रहे थे, लेकिन उस पर थकान का कहीं कोई नाम नहीं था। अजय को फंसता देख उसकी जगह दौड़ लगाने वाला युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर खजूरी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) सुरेंद्र सिंह यादव ने इस खबर की पुष्टि की है। उनका दावा है कि फरार युवक की पहचान की जा चुकी है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अजय चिकारा के पिता दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। बहरहाल, पुलिस टेस्ट पास करने का ठेका दिए जाने की बात से इनकार कर रही है।