Wednesday, June 3, 2009

बॉलिवुड की ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर लगातार हो रहे हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फिल्म निर्माताओं ने कहा है कि ऐसी घटनाएं वहां पर फिल्मों की शूटिंग में बाधा डाल सकती हैं। इंडियन मोशन पिक्चर प्रड्यूसर्स असोसिएशन (इम्पा) ने ऑस्ट्रेलियाई हाईकमिशन को एक पत्र लिखकर वहां हो रही नस्लीय हिंसा में बढ़ोतरी पर अपनी चिंता जताई है। इम्पा की उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणि ने कहा, 'यह हमले चेतावनी जैसे हैं और इसने न सिर्फ भारतीयों को बल्कि दुनिया के अन्य देशों को भी हैरान किया है।' उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यह घटनाएं नहीं रुकीं तो ऑस्ट्रेलिया में फिल्मों की शूटिंग को रोका जा सकता है।
शिरोमणि ने कहा कि इस 72 साल पुरानी संस्था को अपने निर्माताओं के हितों का भी ख्याल रखना है। शिरोमणि ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी सुन्दरता के लिए मशहूर है। उसके कई इलाके फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए आकर्षित करते हैं। इन हमलों पर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, 'फिल्मों की शूटिंग से न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई सरकार को राजस्व मिलता है बल्कि इससे वहां के पर्यटन को भी फायदा होता है, जो अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा करता है। लेकिन भारतीयों पर हो रहे हमलों ने पर्यटकों और फिल्म निर्माताओं को निराश किया है।' गौरतलब है कि कई सुपरहिट बॉलिवुड फिल्मों जैसे सलाम नमस्ते, हे बेबी, चक दे इंडिया!, सिंह इज किंग जैसी की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में हुई है।