Tuesday, June 30, 2009

ऑस्ट्रेलिया में सिख युवक पर हमला

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर सिलसिलेवार नस्ली हमलों का नया शिकार एक 22 साल का सिख युवक हुआ है, जिस पर 6 यंगस्टर्स के एक समूह ने हमला कर उसकी पगड़ी उतारने तथा बाल काटने का प्रयास किया। रेशम सिंह 6 महीने पहले पंजाब से यहां हॉस्पिटलिटी रिलेटेड कोर्स की स्टडी करने आए थे। उन पर डांडेनोंग स्टेशन पर सोमवार को हमला किया गया। सिंह ऑस्ट्रेलिया में नस्ली हमले का 20वां शिकार हैं। अंग्रेजी में ठीक ढंग से अपनी बात नहीं रख पाने वाले सिंह ने बताया, 'उन्होंने पहले मुझे गाली दी और चले गए। उसके बाद कई लोग फिर से आए और अपने साथ कई कैंचियां लेकर आए। उन्होंने मेरी पगड़ी उतारने और बाल काटने का प्रयास किया।' सिंह ने कहा, 'दोस्तों ने मुझे बचाने की पूरी कोशिश की। सच कहूं तो अगर एजुकेशनल एजंटों ने भारत में सूचना दी होती कि ऑस्ट्रेलिया में जीवन इतना कठिन होता है, तो मैं यहां पर कभी नहीं आता।' बाद में हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। विक्टोरिया पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।