भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को लंदन में मंगलवार रात वर्ष 2008 के प्रतिष्ठित 'मेडल ऑफ रॉयल अकेडमी ऑफ एंजीनियरिंग' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कलाम इन दिनों ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर हैं। कलाम को यह सम्मान एक विशेष रात्रि भोज समारोह में अकेडमी के अध्यक्ष और ब्रिटिश पेट्रोलियम के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी लॉर्ड जॉन ब्राउन ने दिया। यह पुरस्कार गैर यूरोपीय नागरिक को एंजीनियरिंग सहित वाणिज्यिक या शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दिया जाता है। रात्रि भोज समारोह में प्रिंस फिलीप भी मौजूद थे। कलाम को बुधवार को प्रतिष्ठित क्वींस यूनिवर्सिटी ने भी मानद डिग्री से सम्मानित किया। यूनिवर्सिटी के कुलपति पीटर ग्रेगसन ने कलाम को 'एक वैज्ञानिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का एंजीनियर' करार दिया।