Monday, June 8, 2009

अश्लील सीडी मामले में दिग्विजय पर लगाए आरोप

लोकसभा चुनाव के दौरान रामपुर की सांसद जयाप्रदा की कथित आपत्तिजनक सीडी के मुद्दे को हवा देते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी)ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर इसका आरोप लगाया। एसपी महासचिव अमर सिंह ने इस मुद्दे को उठाने के लिए बीजेपी के पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के पार्टी में शामिल होने के अवसर का इस्तेमाल किया। अमर ने संवाददाताओं से कहा दिग्विजय सिंह, नूर बानो , उनके बेटे नावेद और उनका साथ दे रहे एसपी के एक प्रमुख नेता ने जया के खिलाफ साजिश रची। एसपी महासचिव का इशारा आजम खान की तरफ था, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से हाल में पार्टी से निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि सक्सेना ने इसलिए एसपी में शामिल होने का फैसला किया क्योंकि वह जयाप्रदा के साथ हुए बर्ताव को बर्दाश्त नहीं कर पाए । वह एसपी का समर्थन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला की आबरू पर डाका डाला गया। छेड़छाड़ कर बनाई गई तस्वीर को कांग्रेस महासचिव की मिलीभगत से सार्वजनिक किया गया, उससे मजबूर होकर उन्होंने हमारे साथ आने का फैसला किया। अमर ने दावा किया कि यह पूरी योजना दिग्विजय सिंह की जानकारी में नावेद ने अंजाम दी।