इक्वाडोर के साथ लगने वाली कोलंबिया की दक्षिणी सीमा पर स्थित गालेरास ज्वालामुखी फूट पड़ा है। ज्वालामुखी के भड़कने के कारण अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सरकारी जिऑलजिकल माइनिंग इंस्टिट्यूट ने इसकी सूचना दी है। इंस्टिट्यूट ने कहा ज्वलामुखी का फूटना एक जबरदस्त विस्फोट के समान था। इसके बाद सबसे ऊंचे स्तर की चेतावनी जारी कर दी गई। कोलंबिया के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी में पिछले डेढ़ साल के दौरान हुआ यह पांचवां विस्फोट था। इससे पहले यह ज्वालामुखी अप्रैल में फूटा था। सरकार ने ज्वालामुखी के आस-पास रह रहे सात हजार लोगों को वहां से हटाने की योजना बनाई है। ऐंडीज पर्वतीय श्रृंखला में गालेरास पर्वत 4270 मीटर ऊंचा है। गालेरास इससे पहले 1993 में फूटा था जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी। इसमें छह वैज्ञानिक शामिल थे। सभी छह वैज्ञानिक इसके मुहाने में गैस का नमूना लेने के लिए उतरे थे।