Friday, June 12, 2009

तिरुपति के वेंकेटश्वर मंदिर में हीरों जडि़त सोने का मुकुट अपिर्त

कर्नाटक के टूरिज्म मिनिस्टर जनार्दन रेड्डी ने तिरुपति के वेंकेटश्वर मंदिर में गुरुवार को हीरों जडि़त सोने का मुकुट अपिर्त किया। इसकी कीमत 45 करोड़ रुपये आंकी गई है। रेड्डी प्रमुख उद्योगपति भी हैं। आंध्र प्रदेश में उनका ब्राह्माणी स्टील प्लांट और ओबुलापुरम में खदानें हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर यह मुकुट भगवान को समर्पित किया। वैसे रेड्डी ने इस मुकुट की कीमत सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन , बताया जाता है कि 30 किलो के इस मुकुट को बनाने में हीरा वर्कर्स को नौ महीने लगे।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई . एस . राजशेखर रेड्डी के करीबी जनार्दन ने परिवार सहित तिरुमला पहाडि़यों पर स्थित दुनिया के इस सबसे धनी मंदिर पर पूजा - अर्चना की। बाद में उन्होंने मंदिर की देखरेख करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ( टीटीडी ) को यह मुकुट सौंप दिया।