मॉन्ट्रियल एयरपोर्ट पर कनाडा की 43 वर्षीय महिला को उस समय अपमानित होना पड़ा जब सुरक्षा कारणों से उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा गया। दरअसल, उस महिला का नाम और जन्म तिथि एक वांछित महिला अपराधी से मिलती थी। इसलिए एयरपोर्ट अधिकारी इस बात का पता लगाना चाहते थे कि कहीं अपराधी की तरह उस महिला की कमर के नीचे भी तो टैटू नहीं है। इस घटना से नाराज होकर सिल्वी मिनार्ड ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। मिनार्ड वाइन बिजनस मैनेजर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में यह जानना चाहा है कि आखिर उन्हें किस अपराध के लिए उनके हाथों में हथकड़ी लगाई गई, लॉक अप में रखा गया और उनके कपड़े उतारे गए, जबकि उनका कोई आपराधिक रेकॉर्ड नहीं है। कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजंसी के प्रवक्ता ने कहा कि कभी-कभार नाम और जन्म तिथि मिलने के इत्तेफाक हो जाते हैं, लेकिन इस तरह के चेक अप जरूरी होते हैं।