Sunday, June 28, 2009

डिजाइनर कपड़ों के लिए जिस्म बेच रही हैं छात्राएं

हॉन्गकॉन्ग में डिजाइनर और ब्रैंडेड कपड़े खरीदने के लिए छात्राएं जिस्म बेच रही हैं। हाल में जारी एक सर्वे में यह चौंकानेवाली बात सामने आई है। सर्वे के मुताबिक, हॉन्गकॉन्ग की स्कूली छात्राएं डिजाइनर कपड़ों की खरीदारी के लिए अपना जिस्म बेच रही हैं। हॉन्गकॉन्ग में बढ़े रहे इस ट्रेन्ड को 'कॉम्पेन्सेटेड डेटिंग' का नाम दिया जा रहा है। इस सर्वे में शामिल 87 फीसदी लोगों ने कहा कि टीनएजर्स छात्राएं जिस्म बेचकर पैसे कमा रही हैं ताकि वे डिजाइनर और ब्रैंडेड कपड़े खरीद सकें। सर्वे में शामिल 6.6 फीसदी स्टूडंट्स ने भी स्वीकार किया कि वह ऐसी लड़कियों को जानते हैं, जिन्होंने डिजाइनर कपड़े खरीदने के लिए जिस्म बेचा है। सर्वे में कुल 3 हजार लोग शामिल हुए थे। पुलिस ने भी पिछले दिनों कई ऐसे लोगों को को गिरफ्तार किया है, जो इन छात्राओं के लिए दलाल का काम कर रहे थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने एक 19 साल की लड़की को भी गिरफ्तार किया था। सिर्फ 1250 रुपये देकर एक पुरुष ने इस लड़की के साथ बस में ओरल सेक्स किया था और विडियो बनाया था। बाद में यह विडियो इंटरनेट पर जारी कर दिया गया था। गौर करने लायक बात यह है कि लड़की ने यह सब इसलिए किया था कि उसे गुची बैग खरीदने के लिए पैसे चाहिए थे। ऐसा मानना है कि 'कॉम्पेन्सेटेड डेटिंग' का चलन जापान के रास्ते हॉन्गकॉन्ग में आया है। अमूमन इसमें कम उम्र की लड़कियां पैसे लेकर उम्रदराज पुरुषों के साथ सेक्स संबंध बनाती हैं।