मुम्बई आतंकवादी हमलों की सुनवाई कर रहे विशेष अदालत के समक्ष सोमवार को एक फोटो पत्रकार ने मोहम्मद अजमल आमिर कसाब की पहचान करते हुए बताया कि 26 नवंबर को शिवाजी टर्मिनस में गोली चलाने वालों में वह शामिल था। फोटो पत्रकार सेबेस्टियन डिसूजा ने सबूत के तौर पर हमला करते हुए कसाब के फोटोग्राफ अदालत को सौंपे। रेल टर्मिनस में लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने वाले बंदूकधारियों की 100 तस्वीरें डिसूजा ने सौंपी। डिसूजा ने 26 नवंबर को हमले के दौरान बंदूकधारियों की तस्वीरें खींची थी। यहां हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए थे। मामले में इस गवाह का सबूत काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह न केवल प्रत्यक्षदर्शी है बल्कि पहला गवाह है जिसने आतंकवादी हमलों का दस्तावेजी सबूत दिया है। अदालत ने 100 तस्वीरों में से 20 को सबूत के तौर पर रख लिया है, तीन तस्वीरों में कसाब को एके 47 असाल्ट राइफल पकड़े हुए और इससे गोलीबारी करते हुए दिखाया गया है। तीन में हमले के बाद मारे गए उसके साथी अबू इस्माइल को गोली चलाते दिखाया गया है। जब इन तस्वीरों को अदालत में दिखाया गया कि तो कसाब इन्हें उत्सुकता से देखने लगा। विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने बताया, 'ये तस्वीरें स्वतंत्र सबूत हैं और इसमें प्रत्यक्षदर्शी की गवाही भी शामिल है और इसलिए यह दस्तावेजी सबूत हैं।'