पश्चिम बंगाल में आए चक्रवाती तूफान 'आइला' से बुरी तरह प्रभावित सुंदरबन में राहत और बचाव कार्य में जुटे सहायताकर्मियों ने क्षेत्र में महामारी की आशंका जताई है। सुब्रतो सेन नाम के राहतकर्मी ने कहा, 'सुदंरबन में बाढ़ का पानी उतरने के बाद के बाद गांवों में जलजनित बीमारियों के फैलने का डर है।' सेन ने कहा, ' सुंदरबन के कई द्वीपों से कुछ लोगों के बीमार होने की खबरें मिली हैं। हमारा मानना है कि आने वाले एक या दो सप्ताह में बीमारी के चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ सकती है।' राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने रविवार को तूफान प्रभावित जिले दक्षिण 24 परगना का दौरा किया। उन्होंने लोगों से कहा, 'आप दूषित जल नहीं पीजिए। आप राहत सामग्री के साथ उपलब्ध कराया जा रहा जल ही पीजिए। आप कुछ दवा मिलाकर यहां पानी पी सकते हैं।' मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा, 'कृपया अपने बच्चों का खयाल रखिए और उन्हें कुएं या नलकूप का पानी मत पीने दीजिए।' चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि सुंदबरन में पानी से पैदा होने वाली बीमारियां जैसे अतिसार, हैजा और आंत्रशोध दस्तक दे सकती हैं। गौरतलब है कि 25 मई को आए तूफान से राज्य में 125 लोगों की मौत हो गई और हजारों मकान क्षतिगस्त हो गए।