Tuesday, June 30, 2009

केंद्रीय मंत्री ने बेल के लिए दबाव डाला : हाई कोर्ट जज

मद्रास हाई कोर्ट के जज ने खुली अदालत में यह कह कर सनसनी फैला दी कि फर्जी मार्क्सशीट से जुड़े एक मामले में केंद्रीय मंत्री ने फोन कर के उन पर दबाव डालने की कोशिश की। मंत्री चाहते थे कि इस मामले के आरोपी मेडिकल स्टूडंट और उसके डॉक्टर पिता को अग्रिम जमानत दे दी जाए। जस्टिस आर रघुपति ने कहा है कि अगर संबंधित पक्ष के वकील ने मंगलवार तक उनके सामने बिना शर्त माफीनामा पेश नहीं किया तो वह इस बारे में सरकार और प्रधानमंत्री को लिखेंगे। मामला पुडुचेरी के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के छात्र एस . किरुबा श्रीधर और उसके डॉक्टर पिता सी कृष्णमूर्ति से जुड़ा है। इन दोनों के खिलाफ सीबीआई ने एक दलाल और पॉन्डिचेरी विश्वविद्यालय के एक अधिकारी की मदद से गैरकानूनी ढंग से अंक बढ़वाने का मामला दर्ज किया है।
सोमवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस आर रघुपति ने कहा , ' एक केंद्रीय मंत्री ने मुझसे फोन पर संपर्क कर इस मामले में फैसले को प्रभावित करने की कोशिश की। मंत्री ने इस बात के लिए दबाव बनाने की कोशिश की कि याचिका कर्ताओं को अग्रिम जमानत दे दी जाए। ' जस्टिसरघुपति ने केंद्रीय मंत्री का नाम नहीं बताया , लेकिन कहा कि अगर बिना शर्त माफी नहीं मांगी जाती है तो वह इस बातचीत का जिक्र अपने फैसले में करेंगे। इसके बाद उन्होंने यह मामला चीफ जस्टिस एच . एल . गोखले के पास इस अनुरोध के साथ भेज दिया कि इसे किसी दूसरे जज के सुपुर्द कर दिया जाए।

ऑस्ट्रेलिया में सिख युवक पर हमला

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर सिलसिलेवार नस्ली हमलों का नया शिकार एक 22 साल का सिख युवक हुआ है, जिस पर 6 यंगस्टर्स के एक समूह ने हमला कर उसकी पगड़ी उतारने तथा बाल काटने का प्रयास किया। रेशम सिंह 6 महीने पहले पंजाब से यहां हॉस्पिटलिटी रिलेटेड कोर्स की स्टडी करने आए थे। उन पर डांडेनोंग स्टेशन पर सोमवार को हमला किया गया। सिंह ऑस्ट्रेलिया में नस्ली हमले का 20वां शिकार हैं। अंग्रेजी में ठीक ढंग से अपनी बात नहीं रख पाने वाले सिंह ने बताया, 'उन्होंने पहले मुझे गाली दी और चले गए। उसके बाद कई लोग फिर से आए और अपने साथ कई कैंचियां लेकर आए। उन्होंने मेरी पगड़ी उतारने और बाल काटने का प्रयास किया।' सिंह ने कहा, 'दोस्तों ने मुझे बचाने की पूरी कोशिश की। सच कहूं तो अगर एजुकेशनल एजंटों ने भारत में सूचना दी होती कि ऑस्ट्रेलिया में जीवन इतना कठिन होता है, तो मैं यहां पर कभी नहीं आता।' बाद में हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। विक्टोरिया पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

दुलहन को नागवार गुजरा दूल्हे का बियर पीना

शादी की खुशी में दूल्हे का अपने दोस्तों के साथ बियर पीना दुलहन को इतना नागवार गुजरा कि उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। यहीं नहीं, बाद में विवाद होने पर दुलहन ने दूल्हे समेत वर पक्ष के चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। रविवार को लाजपत नगर में रहने वाले विनोद कुमार की बेटी की शादी शालीमार गार्डन में रहने वाले मनोज के साथ होनी थी। रविवार को देर शाम को बरात दुलहन के घर पहुंची थी। बरात देर से आने पर वर और वधू पक्ष में कहासुनी भी हुई थी। अलबत्ता बाद में मामला शांत हो गया। बताया गया है कि इधर विवाह की पारंपरिक रस्में निभाई जा रही थीं, उधर मनोज के कुछ दोस्त उसके पास आए और बियर पीने की जिद करने लगे। दोस्तों के दबाव डालने पर मनोज ने बियर पी ली। बताया गया है कि जैसे ही दुल्हन को दूल्हे के बियर पीने की सूचना मिली, वह तमतमाई हुई दूल्हे के पास पहुंची। पहले तो उसने मनोज को खूब खरी-खोटी सुनाई और फिर उसके साथ शादी करने से भी इनकार कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। बाद में दुलहन की ओर से साहिबाबाद में मनोज, उसकी मां शारदा और दोनों भाइयों दीपक और रमेश के खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Monday, June 29, 2009

गणेश जी बीयर की बोतल पर

अमेरिका की एक बीयर कंपनी ने बीयर के एक ब्रैंड की बोतल पर गणेश जी का चित्र छापा है जिसकी देश के कई संगठनों ने कड़ी निंदा की है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि अमेरिका में बीयर बनाने वाली कंपनी ने बीयर की बोतल पर हिंदुओं के आराध्य गणेश जी की तस्वीर छापकर दुनियाभर में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। बीयर बनाने वाली अमेरिका की कैलिफोर्निया स्थित लॉस्ट कॉस्ट ब्रेवर्ली कंपनी ने इंडिया पेल अलेब्रैंड की बीयर की बोतल पर गणेश जी की तस्वीर छापी है। विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण तोगड़िया से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने फोन पर बताया कि अमेरिका की कंपनी ने जानबूझ कर ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि वह विश्व हिन्दू परिषद की अमेरिका इकाई द्वारा कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे और कंपनी के प्रॉडक्ट का बहिष्कार कराने के लिए अभियान चलाएंगे।
परिषद के विदेश मामलों से संबद्ध गौतम चटर्जी ने कहा कि दुनियाभर में हिन्दुओं को अपमानित करने के प्रयास हो रहे हैं। ऐसा करने वालों को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामला विश्व हिन्दू परिषद की अमेरिकी इकाई को भेजा जा रहा है। चटर्जी ने कहा कि दिल्ली में मौजूद अमेरिकी राजदूत के जरिए इस मुद्दे को अमेरिका सरकार तक भी पहुंचाया जाएगा।

महिला पर बरसाए कोडे़

बांग्लादेश के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में 'समाज विरोधी गतिविधि' में संलिप्तता के आरोप में एक मौलवी की ओर से जारी किए गए फतवे के आधार पर एक विधवा को 202 और एक पुरुष को 101 कोडे़ लगाए गए। फतवा देने वाले मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना का स्थानीय स्तर पर विरोध हुआ और इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पियारा बेगम नाम की 40 वर्षीया विधवा और 25 साल के मामून मियां को शनिवार रात को मिला जिले के खरियार में सैंकड़ों की भीड़ के सामने कोड़े लगाए गए। कोड़ों की चोट से महिला बेहोश हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि वह गंभीर रूप से घायल है और इलाज की जरूरत है। समाचार पत्र 'डेली स्टार' ने सोमवार को खबर दी कि मियां को 101 कोड़े मारे गए। बांग्लादेश में वर्ष 2001 के उच्च न्यायालय के एक फैसले के मुताबिक फतवे के तहत दी जाने वाली सजाएं गैर कानूनी हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में मौलाना मोहम्मद मनीरुल इस्लाम समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पियारा बेगम ने महिला एवं बाल उत्पीड़न निरोधक अधिनियम के तहत देबिदवार थाने में मामला दर्ज कराया है।

Sunday, June 28, 2009

छक्के छुड़ाएगा 'मिर्ची बम'

विश्व की सबसे तीखी मिर्ची से बना 'मिर्ची बम' अब आतंकवादियों, दंगाइयों और अलगाववादियों के छक्के छुड़ाएगा। सुरक्षा बलों के जवान जल्द ही इसे हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। इस दिशा में वैज्ञानिकों ने कोशिश शुरू कर दी है। आतंकवादियों, दंगाइयों और अलगाववादियों से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने सुरक्षा विभाग के साथ मिर्ची और काली मिर्च को मिलाकर आंसू गैस, कैनिस्टर्स और हैंड ग्रेनेड्स विकसित करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अलग-अगल प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में सबसे तीखी मिर्ची के रूप में दर्ज 'भूत जोलोकिया' का इस्तेमाल कर हैंड ग्रेनेड्स बनाने के प्रॉजेक्ट पर काम कर रहे हैं। डीआरडीओ के बायॉलजी डिपार्टमंट के निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. बी. श्रीवास्तव ने बातचीत में कहा, 'हमने टेस्ट भी कर लिया है। नतीजे सकारात्मक और संतोषजनक रहे हैं।' उन्होंने कहा कि डीआरडीओ की कई प्रयोगशालाओं में इस दिशा में काम चल रहा है।NBT

डिजाइनर कपड़ों के लिए जिस्म बेच रही हैं छात्राएं

हॉन्गकॉन्ग में डिजाइनर और ब्रैंडेड कपड़े खरीदने के लिए छात्राएं जिस्म बेच रही हैं। हाल में जारी एक सर्वे में यह चौंकानेवाली बात सामने आई है। सर्वे के मुताबिक, हॉन्गकॉन्ग की स्कूली छात्राएं डिजाइनर कपड़ों की खरीदारी के लिए अपना जिस्म बेच रही हैं। हॉन्गकॉन्ग में बढ़े रहे इस ट्रेन्ड को 'कॉम्पेन्सेटेड डेटिंग' का नाम दिया जा रहा है। इस सर्वे में शामिल 87 फीसदी लोगों ने कहा कि टीनएजर्स छात्राएं जिस्म बेचकर पैसे कमा रही हैं ताकि वे डिजाइनर और ब्रैंडेड कपड़े खरीद सकें। सर्वे में शामिल 6.6 फीसदी स्टूडंट्स ने भी स्वीकार किया कि वह ऐसी लड़कियों को जानते हैं, जिन्होंने डिजाइनर कपड़े खरीदने के लिए जिस्म बेचा है। सर्वे में कुल 3 हजार लोग शामिल हुए थे। पुलिस ने भी पिछले दिनों कई ऐसे लोगों को को गिरफ्तार किया है, जो इन छात्राओं के लिए दलाल का काम कर रहे थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने एक 19 साल की लड़की को भी गिरफ्तार किया था। सिर्फ 1250 रुपये देकर एक पुरुष ने इस लड़की के साथ बस में ओरल सेक्स किया था और विडियो बनाया था। बाद में यह विडियो इंटरनेट पर जारी कर दिया गया था। गौर करने लायक बात यह है कि लड़की ने यह सब इसलिए किया था कि उसे गुची बैग खरीदने के लिए पैसे चाहिए थे। ऐसा मानना है कि 'कॉम्पेन्सेटेड डेटिंग' का चलन जापान के रास्ते हॉन्गकॉन्ग में आया है। अमूमन इसमें कम उम्र की लड़कियां पैसे लेकर उम्रदराज पुरुषों के साथ सेक्स संबंध बनाती हैं।

गैंगरेप के मामलों में पांच आरोपियों को धर दबोचा

पिछले एक सप्ताह में गैंगरेप के तीन मामलों में पुलिस ने पांच आरोपियों को धर दबोचा है। दो आरोपी अभी भी फरार हैं। ग्रेटर नोएडा और रबूपुरा में हुए रेप के मामले में महिलाओं के मेडिकल करा दिया गया है, जबकि दनकौर थाना क्षेत्र की एक पीड़िता के बीमार होने के कारण मेडिकल नहीं कराया जा सका। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पीड़ित महिला का एमएमएस बरामद कर लिया है। एसओ के अनुसार एमएमएस की फरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। रबूपुरा कोतवाली एरिया के मेंहदीपुर गांव में अपहरण कर एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के पिता ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं दनकौर एरिया के बिलासपुर कस्बे में महिला के साथ घर में घुस कर रेप कर करने के मामले में पुलिस आरोपी को अरेस्ट नहीं कर सकी है। बीमार होने के कारण उसका मेडिकल नहीं कराया जा सका है।

Wednesday, June 24, 2009

'मुन्ना भाई' दौड़ा फिजिकल टेस्ट में, असली गया पकड़ा

दिल्ली पुलिस के फिजिकल टेस्ट में अपनी जगह किसी दूसरे को दौड़ाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है, उसकी जगह फिजिकल टेस्ट पास करने वाला युवक पुलिस को चकमा देकर ट्रेनिंग स्कूल से फरार हो गया। गिरफ्तार युवक का नाम अजय चिकारा (20) है। वह मंगोलपुरी का रहने वाला है। उसके पिता दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। सूत्रों का कहना है कि अजय ने टेस्ट पास करने का 5 हजार रुपये में ठेका दिया था। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को वजीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दिल्ली पुलिस का फिजिकल टेस्ट देने के लिए 12 हजार लोगों को बुलाया गया था। सुबह के वक्त एक-एक ग्रुप में 100-100 लोगों की दौड़ लगवाई जा रही थी। सुबह 9 बजे के करीब एक ग्रुप में टेस्ट पास करने वाले लोगों को लिखित परीक्षा के लिए रोल नंबर दिया जा रहा था। रोल नंबर लेने के बाद उनके फिंगर प्रिंट लिए जाने थे, लेकिन उससे पहले कुछ उम्मीदवार पानी पीने चले गए। उसी दौरान दो उम्मीदवारों ने अपना चेस्ट नंबर बदल लिया। फिंगर प्रिंट लेने के दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने अजय चिकारा को टोक दिया कि तुम तो दौड़ में शामिल ही नहीं हुए थे। अफसरों को शक इसलिए हुआ कि तपती धूप में एक किलोमीटर की दौड़ लगाने के बाद बाकी उम्मीदवारों के तो होश फाख्ता हो रहे थे, लेकिन उस पर थकान का कहीं कोई नाम नहीं था। अजय को फंसता देख उसकी जगह दौड़ लगाने वाला युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर खजूरी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) सुरेंद्र सिंह यादव ने इस खबर की पुष्टि की है। उनका दावा है कि फरार युवक की पहचान की जा चुकी है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अजय चिकारा के पिता दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। बहरहाल, पुलिस टेस्ट पास करने का ठेका दिए जाने की बात से इनकार कर रही है।




रमेश पोखरियाल होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

भुवन चंद्र खंडूरी की जगह पर स्वास्थ्य मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे। राज्य के कृषि मंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि दिल्ली में हुई उत्तराखंड के बीजेपी विधायकों की मीटिंग में पोखरियाल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। पत्रकार से नेता बने 51 वर्षीय पोखरियाल उत्तर प्रदेश सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। गौरतलब है कि अंदरूनी असंतोष और लोकसभा में उत्तराखंड की पांचों सीट हारने के चलते भुवन चंद्र खंडूरी को सोमवार को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद पार्टी आलाकमान ने भगत सिंब कोश्यारी की दावेदारी को नकारते हुए पोखरियाल को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया था।
मंगलवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू और थावरचंद गहलौत की मौजूदगी में विधायकों की मीटिंग में खंडूरी ने ही पोखरियाल के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद प्रकाश पंत, त्रिवेंद्र रावत और चंदन रामदास ने इसका अनुमोदन किया। बताया जा रहा है कि खंडूरी बुधवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे और उसके बाद पोखरियाल व उनके सहयोगियों को शपथ दिलाई जाएगी। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पोखरियाल ने कहा है कि वह और खंडूरी मिलकर काम करेंगे। बताया जा रहा है कि अपने लिए समर्थन ना जुटा पाने के बाद असंतुष्ट नेता भगत सिंह कोश्यारी फिर कोप भवन में जा बैठे हैं। लेकिन कोश्यारी को ना चुनने के पीछे बीजेपी की मजबूरी खंडूरी गुट के विरोध के अलावा जातीय राजनीतिक समीकरण की भी है। कोश्यारी राजपूत हैं और हिमाचल प्रदेश व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी राजपूत हैं। बीजेपी का बड़ा समर्थक ब्राह्मण वर्ग भी है,उत्तराखंड में भी यह वर्ग काफी प्रभावी भी है। आठ राज्यों में अपनी या सहयोगी सरकारों में अभी तक खंडूड़ी उसके अकेले ब्राह्मण मुख्यमंत्री थे। ऐसे में बीजेपी ब्राह्मणों को नाराज नहीं करना चाहती है।

Tuesday, June 23, 2009

एमटीवी रोडीज़ की प्रतियोगी का विडियो

एमटीवी के मशहूर रिऐलिटी शो रोडीज़ की एक प्रतियोगी का कथित सेक्स विडियो इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इंटरनेट पर इसे काफी सर्कुलेट किया जा रहा है। इस विडियो क्लिप में जो लड़की दिखाई दे रही है वह हू-ब-हू एमटीवी रोडीज की प्रतियोगी तमन्ना की तरह लग रह है। यही कारण है कि यह विडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि एमटीवी रोडीज़ शो के दौरान भी तमन्ना काफी सुर्खियों में रही थीं। शो एक दूसरी प्रतियोगी पलक के साथ हुई गाली-गलौज, लड़ाई-झगड़े और शो के विनर नॉमन के साथ नजदीकी के कारण तमन्ना को काफी पॉप्युलैरिटी हासिल हुई थी। तमन्ना शो में ही नहीं, बल्कि शो देखने वालों के बीच भी काफी पॉप्युलर हो गई थीं। तमन्ना चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और अब वह कथित विडियो के चलते सुर्खियों में हैं। 37 सेकेंड की यह क्लिप विडियो शेयरिंग वेबसाइट रेपिडशेयर और इजीशेयर साइटों पर डाली गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस विडियो में नजर आ रही लड़की तमन्ना ही है या और कोई और। लेकिन विडियो वाली लड़की ने गले में एक काले धागे में बंधा एक पेंडंट पहना हुआ है, ऐसी ही पेंडंट तमन्ना भी शो के दौरान पहने रहती थी।

तीन साल से कर रहा था 11 साल की बेटी से रेप

फ्रित्सल जैसा बाप ऑस्ट्रिया में ही नहीं, हर कहीं है। मुंबई में 11 साल की बेटी से रेप का केस सामने आया है। पिता पर तीन साल से उसका रेप करने का आरोप लगा है। रेप की पुष्टि मेडिकल जांच में हो चुकी है। सोमवार को लड़की को उसकी आंटी सियोन अस्पताल ले गईं थीं। दिन में ही पिता ने भयावह तरीके से उसका रेप किया था। ड्यूटी पर तैनात सीएमओ (चीफ मेडिकल ऑफिसर) ने घटना की पुष्टि के बाद कहा कि वह लड़की को ऐसे एडमिट नहीं कर सकते। यह पुलिस का मामला है। अगर पुलिस में शिकायत नहीं करना चाहते हैं तो निकल जाना बेहतर होगा। लेकिन, शिफ्ट बदलने के बाद ड्यूटी पर आए सीएमओ ने लड़की की आंटी और मां को पुलिस में बयान देने के लिए राजी किया। हालांकि, लड़की की मां इस बात के लिए तैयार नहीं थी। उसने न सिर्फ रेप की बात को गलत बताया, बल्कि लड़की को ही पागल बता दिया।
सूत्रों के मुताबिक मां ने कहा कि करीब तीन साल पहले एक हादसे में सिर में चोट लगने के बाद से लड़की का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। लेकिन, हॉस्पिटल की डीन संध्या कामत ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने इतना ही कहा कि इस मामले में अस्पताल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। डॉक्टरों के मुताबिक, ऐसी स्थिति में पुलिस को जानकारी देना उनकी मजबूरी होती है।

एसएचओ समेत 5 लोगों पर महिला से रेप का आरोप

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके की बस्ती में रहने वाली एक महिला ने एक थाने के एसएचओ और 4 अन्य लोगों पर बलात्कार करने का मंगलवार को आरोप लगाया। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के प्रकाश में आने के बाद सैकड़ों लोगों ने थाने पर पथराव किया। इंद्रपुरी की बस्ती में रहने वाली महिला ने कहा कि बीती रात पुलिस उसे उसके पति के कथित तौर पर सट्टेबाजी में शामिल होने के बारे में पूछताछ करने के लिए इंद्रपुरी थाने ले गई थी।
महिला ने एसएचओ और 4 अन्य लोगों पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि आरोपियों ने उसे इसका जिक्र किसी से भी करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। एफआईआर में महिला ने कहा है कि इस घटना की सूचना उसने अपने पति को दी, जिसके बाद वह उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गये, जहां अस्पताल के अधिकारियों ने उसे इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए कहा। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि आरएमएल अस्पताल में हुई महिला की मेडिकल जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही वह इस पर प्रतिक्रिया देंगे। सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच महिला क्राइम ब्रान्च कर रहा है। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद इंद्रपुरी इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और सैंकड़ों लोगों ने पुलिस थाने पर पथराव किया। सूत्रों के मुताबिक इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Monday, June 22, 2009

सैलरी हो तो बंगा जैसी, 90 करोड़ का ऑफर

वित्तीय संकट में फंसे सिटीग्रुप के एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सीईओ अजयपाल बंगा को आर्थिक मंदी के मौजूदा दौर में भी सालाना 90 करोड़ रुपये की नौकरी का ऑफर मिला है। मास्टर कार्ड के प्रेजिडंट और सीओओ के रूप में बंगा 31 अगस्त को अपना कार्यभार संभालेंगे। इसे मंदी के दौर में सबसे बड़ा वेतन पैकेज माना जा रहा है। अजयपाल यहां दूसरे नंबर के ओहदे पर विराजेंगे और इस बात की भी संभावना है कि वह एक साल से भी कम समय में मास्टर कार्ड के सीईओ हो जाएंगे। मास्टर कार्ड से बंगा के करार के अनुसार, उन्हें सालाना 21.5 लाख डॉलर (10 करोड़ रुपये) के वेतन और अन्य भत्ते मिलेंगे। इसके अलावा, उन्हें 1.59 करोड़ डॉलर (लगभग 80 करोड़ रुपये) का एकमुश्त लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा बंगा को 42 लाख डॉलर(लगभग 19.72 करोड़ रुपये) का साइन-इन बोनस भी मिलेगा। इस पैकेज के तहत अजयपाल को 1.1 करोड़ डॉलर शेयरों के रूप में और बाकी राशि नकद में दी जाएगी। वर्ष 2008 में टॉप अधिकारियों को दिए गए वेतन पैकेज के अनुसार, बंगा अमेरिकन एक्सप्रेस के सीईओ केनेथ शेनो और सिटीग्रुप के भारतीय मूल के मुखिया विक्रम पंडित के बाद सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले बैंकर हो जाएंगे। शेनो को वर्ष 2008 के दौरान कुल 4.28 करोड़ डॉलर (लगभग 201.16 करोड़ रुपये) और पंडित को 3.82 करोड़ डॉलर(लगभग 179.54 करोड़ रुपये) का वेतन पैकेज मिला था। माना जा रहा है कि मंदी के चलते वर्ष 2009 में दोनों का पैकेज घटेगा। पंडित पहले ही कह चुके हैं कि वह सिर्फ एक डॉलर(लगभग 47 रुपये) का टोकन वेतन लेंगे, जबकि उनके अन्य भत्तों में भी कमी आने के आसार हैं।

अलकायदा ने दी अमेरिका पर परमाणु हमले की धमकी

दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन अलकायदा के एक टॉप कमांडर ने कहा है कि यदि पाकिस्तान के परमाणु बम उसके हाथ लग गए, तो वह उसका इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ करेगा। अफगानिस्तान में अलकायदा के कमांडर मुस्तफा अबू अल यज़ीद ने अलजज़ीरा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हम चाहते हैं कि पाक के परमाणु हथियार अमेरिका के हाथ न लगे। यह हमारे हाथों में आ जाए, तो हम उसे अमेरिका के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे।' गौरतलब है कि अमेरिका पहले से ही यह चिंता जताता रहा है कि कहीं पाकिस्तान के परमाणु हथियार आतंकवादियों के हाथ न लग जाएं। यज़ीद के बारे में कहा जाता था कि वह 2008के अगस्त में एक अमेरिकी हमले में मारा गया था, लेकिन इसी साल फरवरी महीने में उसने एक टेप जारी कर धमकी दी थी कि यदि भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने की कोशिश की तो उस पर मुंबई जैसे और भी हमले होंगे। यज़ीद ने कहा कि सरहद-ए-सूबा में तालिबान के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तानी सेना की हार होगी और हम दुश्मनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते रहेंगे। उसने कहा कि हमारा लक्ष्य अमेरिकी हैं, वे मुजाहिदीन और मुसलमानों पर हमले के लिए ताकत बढ़ा रहे हैं। हालांकि इस आतंकी कमांडर ने यह भी कहा कि अगर अमेरिका सभी मुस्लम देशों से अपनी सेना वापस बुला ले, इस्राइल का समर्थन करना बंद कर दे और मुस्लिम देशों में पश्चिम समर्थक सरकारों को सहयोग नादे तो अलकायदा 10 साल के लिए हमले रोकने को तैयार है। अलकायदा के टॉप लीडरों के बारे में पूछे जाने पर यज़ीद कहा कि ओसामा बिन लादेन और शेख अयमन अल जवाहिरी दुश्मन की पहुंच से दूर और सुरक्षित हैं। लेकिन मैं यह नहीं बताऊंगा के वे कहां हैं।

विवाह पतन का कारण

चंबल से लेकर बुंदेलखंड तक के बीहड़ों पर बागियों का कब्जा रहा है। दूसरों का घर उजाड़ने से लेकर जान लेने तक में हिचक न दिखाने वाले कई बागी आशिक मिजाज रहे हैं। इनकी एक नहीं बल्कि कई कई महबूबाएं रही हैं। कुछ ने तो प्रेमिकाओं से विवाह रचाया तो कुछ उनके पतन का कारण बन गईं। बीहड़ में उतरे डकैतों की पहचान खून-खराबा करने की रही है। वे लूटपाट और खून-खराबा तो करते ही थे, दिल के मामले में भी पीछे नहीं रहे। किसी ने गिरोह में आई लड़की से दिल लगा लिया तो किसी ने प्रेमिका को ही अपने गिरोह का सदस्य बना डाला। फूलन देवी को लोग खूंखार डकैत के रूप में जानते हैं मगर वह भी विक्रम मल्लाह से मोहब्बत करती थी। यह प्रेम कहानी सिर्फ गिरोह तक ही सीमित नहीं रही बल्कि बीहड़ की चर्चा बन गई।
चम्बल के बीहड़ में आतंक का पर्याय बने निर्भय गुर्जर ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन महिलाओं से प्यार किया। सीमा परिहार और मुन्नी पांडे ज्यादा दिन उसके साथ नहीं रही मगर नीलम ने उसके बेटे श्याम से ही मोहब्बत कर ली और निर्भय की मौत का बड़ा कारण भी बनी। इसी तरह रामआसरे उर्फ फक्कड़ ने कुसमा नाइन से मोहब्बत की। अरबिन्द गुर्जर ने लवली को अपनाया तो रज्जन गुर्जर की प्रेमिका लवली पांडे बनी। चंदन यादव और रेणु यादव की प्रेम कहानी खूब चर्चाओं में रही। सलीम गुर्जर की तो एक नहीं सात प्रेमिकाएं थीं। उसे तो बीहड़ का अय्याश भी कहा जाता था। अभी हाल में चित्रकूट में मारे गए डकैत घनश्याम केवट भी आशिकी के मामले में पीछे नहीं था। उसका रिश्ता एक नहीं कई महिलाओं से था। जमोली गांव में हालांकि उसका ससुराल भी था लेकिन बताया जाता है कि यहां वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और मारा गया।

Saturday, June 20, 2009

माथे पर एचआईवी पॉजिटिव लिख महिला की कराई परेड

गुजरात के जामनगर के सरकारी अस्पताल में एक प्रेग्नेंट महिला के माथे पर एचआईवी पॉजिटिव लिखकर परेड कराने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टरों ने उसका इलाज करने से भी मना कर दिया। जब इस घटना के खिलाफ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह गवर्नमेंट हॉस्पिटल के सामने प्रदर्शन किया तो राज्य का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया। उसने इस अस्पताल की गाइनिकॉलजी डिपार्टमेंट की प्रमुख डॉक्टर नलिनी आनंद, डॉक्टर दीप्ति जोशी और नर्स प्रफुला रमानी को छुट्टी पर भेज दिया है। पीड़िता के मुताबिक, घटना तब की है जब रुटीन चेकअप के लिए मेरा ब्लड टेस्ट किया गया। जब रिपोर्ट आई तो डॉक्टरों और स्टाफ के लोगों ने मेरे माथे पर एचआईवी पॉजिटिव का स्टिकर चिपकाकर अस्पताल में मेरी परेड कराई। डॉक्टरों ने मेरा इलाज करने तक से मना कर दिया। डॉक्टर नलिनी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मरीज से माफी मांगी है। हॉस्पिटल सुपरिंटेंडेंट ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

छात्रा से गैंगरेप, एमएमएस बनाया

एक कॉलेज स्टूडेंट ने सात लोगों पर गैंग रेप का आरोप लगाया है। इन लोगों ने लड़की को ब्लैकमेल करने के लिए रेप का एमएमएस भी बना लिया था। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पराग म्हात्रे और पंकज दोनों भाई हैं। तीसरा इनका दोस्त हिरेन पाटिल है। एएसपी मैथिली झा ने बताया कि ठाणे के मीरा रोड इलाके में एक प्राइवेट कॉलेज की आर्ट फैकल्टी की स्टूडेंट के साथ 14 मई और 6 जून को एक लॉज में दो बार रेप किया गया था। पराग की लड़की से दोस्ती थी। 14 मई को वह लड़की को साई पूजा लॉज ले गया। वहां उसने अपने चार दोस्तों को बुला लिया और गैंगरेप किया। इन लोगों ने अपने मोबाइल फोन से रेप की विडियो बनाकर लड़की को धमकाया कि अगर उसने शिकायत की तो एमएमएस को सर्कुलेट कर देंगे। कुछ दिन बाद पराग के भाई पंकज ने लड़की को धमकाकर उसी लॉज में बुलाया, जहां पंकज और उसके दोस्त हिरेन ने रेप किया। इस ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर लड़की ने हिम्मत जुटाकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शहरी आतंकवाद से निपटने के लिए बनेंगी सेना की स्पेशल यूनिट

मुंबई पर आतंकी हमलों के खिलाफ अभियान के दौरान मिले सबक के बाद स्थिति का मूल्यांकन करते हुए शहरी आतंकवाद से निपटने के लिए सेना की विशेष इकाइयां स्थापित करने प्रस्ताव रखा गया है। सेना के महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा क्षेत्र के मुख्यालयों द्वारा किए आधिकारिक मूल्यांकन में साफ-साफ स्वीकार किया गया है कि मूलभूत प्रशिक्षण और उपकरण सेना को आतंकवाद विरोधी अभियानों के खिलाफ सक्षम नहीं बनाते। मूल्यांकन रिपोर्ट में कहा गया है कि इसलिए इन उद्देश्यों के लिए विशेष इकाइयां स्थापित करने की जरूरत है। इन इकाइयों को इस तरह तैयार किया जाना चाहिए कि छोटी अवधि की नोटिस पर इनकी तैनाती देश के किसी भी हिस्से में की जा सके। रिपोर्ट की सिफारिश के अनुसार, प्रशिक्षण और साधन आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए सेना को सुसज्जित नहीं बनाते हैं। विशेष इकाइयां छोटी सी अवधि के नोटिस के बाद देश के किसी भी भाग में तैनात किए जाने में सक्षम होनी चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने मुंबई पर आतंकवादी हमलों के आधे घंटे के भीतर जनरल ऑफिस कमांडिंग (जीओसी) को फोन कर तुरंत सैन्य सहायता देने की मांग की थी।

Friday, June 19, 2009

सैलरी मांगने पर मारपीट

दिल्ली की एक कंपनी के रिकवरी ऑफिसर ने सैलरी मांगने पर कंपनी पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कुछ बदमाशों ने उन्हें अगवा किया और मार-पीटकर मुरादनगर में वर्द्धमानपुरम पुलिस चौकी के पास फेंककर फरार हो गए। घायल को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले दिनेश सिंह चौहान दिल्ली के सैयद नांगलोई पश्चिमी विहार स्थित एक कंपनी में बतौर रिकवरी अफसर काम करते थे। दिसंबर-2008 में उन्होंने जॉब छोड़ दिया। आरोप है कि जॉब छोड़ने के बाद भी कंपनी ने उनकी सैलरी और कमिशन के करीब 80 हजार रुपये का पेमंट नहीं किया। बताया गया है कि 16 जून की सुबह वह कंपनी में बकाये का पेमंट लेने गए थे। देर शाम तक भी जब वह नहीं लौटे तो परिजनों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। इधर, गुरुवार सुबह मुरादनगर वर्द्धमानपुरम पुलिस चौकी से फोन आने पर पता चला कि दिनेश को मार-पीटकर सड़क किनारे फेंक दिया गया था। उन्हें कई गंभीर चोटें आई थीं।

बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया: शाहरुख

बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने शुक्रवार को कहा है कि एक मैगज़ीन के साथ इंटरव्यू के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए उनके बयान को तोड़-मोड़कर पेश किया गया है। शाहरुख के मुताबिक उन्होंने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली कोई बात नहीं कही। इस मामले को लेकर मुंबई अमन समिति (एमएसी) नाम की एक संस्था ने गुरुवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है।
इस समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने 'टाइम' एन स्टाइल-लग्जरी' नाम की एक मैगज़ीन में शाहरुख को यह कहते हुए पढ़ा था कि पैगंबर मोहम्मद इतिहास के सबसे अप्रभावशाली शख्सियतों में एक हैं। शाहरुख ने पैगंबर की तुलना एडॉल्फ हिटलर और विंस्टन चर्चिल से की थी। दूसरी ओर, शाहरुख का कहना है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद को इतिहास के सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में एक बताया था लेकिन लिखने वाले की गलती के कारण यह मामला उनके खिलाफ चला गया। शाहरुख ने एसएमएस संदेश के माध्यम से कहा, 'मेरे लिए पैंगबर से अधिक महत्पवूर्ण शख्सियत और कोई नहीं। मुसलमान होने के नाते इस्लाम मेरे एजेंडे में सर्वोपरि स्थान रखता है। जो लोग इसे लेकर मेरा विरोध कर रहे हैं, वे जब टीवी पर इस इंटरव्यू को देखेंगे तब उन्हें पता चलेगा कि मैं इस्लाम और पैगंबर के बारे में कितनी सकारात्मक सोच रखता हूं। इससे साफ हो जाएगा कि जो कुछ मेरे बारे में लिखा गया है वह गलत है।'

नौकरानी से जबरन 'धंधा' कराती थी दिल्ली की मॉडल

मुंबई में वर्सोवा पुलिस ने दिल्ली की एक मॉडल रजनी भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि वह अपनी 17 साल की नौकरानी से मुंबई, पुणे और सूरत में जबरन 'धंधा' कराती थी। वैसे, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रजनी टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी है। वह मुंबई के यारी रोड एरिया में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। एक अधिकारी ने बताया कि भारती दंपती के घर में एक महिला करीब एक दशक से काम करती थी। जब रजनी 2007 में दूसरी बार प्रेगनंट हुई तो महिला ने अपनी भतीजी को भी काम पर लगा लिया। मगर कुछ समय बाद वह महिला बाहर चली गई और रजनी का पति भी किसी काम से बाहर चला गया। भतीजी उनके घर में काम करती रही।
अधिकारी ने कहा कि एक दिन लड़की को नशीली चीज मिलाकर सॉफ्ट ड्रिंक पीने के लिए दिया गया। ड्रिंक पीने से लड़की सो गई। अगली सुबह जब वह जगी तो उसने देखा कि उसके कपड़ों पर खून के धब्बे हैं। तब उसे लगा कि उसके साथ रेप हुआ है। उसे याद आया कि उसने अपने कमरे में एक अजनबी को देखा था। अधिकारी ने बताया कि जब लड़की ने इस बारे में रजनी से बात की तो उसने स्वीकार किया कि उसके कमरे में कल नंदू नाम का आदमी था और उसने उससे 50 हजार रुपए लिए हैं। रजनी ने लड़की को धमकी दी कि वह इस वाकये के बारे में किसी को नहीं बताए। अगले कुछ महीनों तक रजनी उस लड़की से मुंबई के कई स्थानों पर जबरदस्ती धंधा कराती रही। इस साल जनवरी में, रजनी उस लड़की को लेकर पुणे गई। उसने लड़की से कहा कि वहां एक फिल्म की शूटिंग होनी है। मगर वहां एक फ्लैट में रजनी ने उस लड़की से हफ्ते भर वेश्यावृत्ति कराई। एक बार रजनी उसे लेकर एक होटेल भी गई। उसी रात पुलिस ने होटल पर छापा मारा और वहां वह लड़की अन्य तीन लड़कियों के साथ पकड़ी गई। अधिकारी ने कहा कि जब इसकी खबर रजनी को लगी तो वह एक वकील को लेकर कोर्ट में आई। उसने उस लड़की की जमानत राशि भरी। इसके बाद वे मुंबई लौट गए। रजनी 8 मई को उस लड़की को लेकर सूरत चली गई। वहां भरत नाम के एक आदमी ने उस लड़की को बाध्य किया कि वह 8 ग्राहकों को खुश करे। नतीजा यह हुआ कि लड़की बीमार हो गई। इसके बावजूद रजनी को उसकी हालत पर रहम नहीं आया और उसने उसे दो नौकरों के साथ अहमदाबाद भेजने का फैसला किया। रजनी और पूरा ग्रुप 18 मई को सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच, लड़की ने किसी तरह उन्हें चकमा दे दिया और वह दूसरी ट्रेन पकड़ कर मुंबई आ गई। लड़की ने अब अपनी चाची को पूरी कहानी बताई। तब उसकी चाची ने रजनी के पति को सूचना दी। उसे सदमा लगा। उसने कहा कि उसे इस बारे में कुछ भी नहीं मालूम है। वह लड़की और उसकी चाची को साथ लेकर पुलिस स्टेशन गया और वहां रजनी, नंदू और भरत के खिलाफ रेप, माइनर को वेश्यावृत्ति के लिए बेचने और धमकाने का केस दर्ज कराया।

पायलट की मौत के बाद यात्री विमान को सुरक्षित उतारा गया

अमेरिकी की कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस के एक यात्री विमान में गुरुवार को पायलट की आकस्मिक मौत के बाद विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। समाचार एजंसी डीपीए के मुताबिक बोइंग -777 विमान ने ब्रसेल्स से न्यू जर्सी के लिए उड़ान भरी थी और रास्ते में ही विमान को चला रहे पायलट की अचानक मौत हो गई। उसके बाद चालक दल के दो अधिकारियों की मदद से विमान को न्यू जर्सी के नेवार्क में उतारा गया। विमान में 247 यात्री सवार थे।
टेलिविज़न चैनल सीएएनएन ने खबर दी है कि पायलट की उम्र 61 वर्ष थी और उसकी मौत सामान्य कारणों से हुई। गौरतलब है कि गत अप्रैल में फ्लोरिडा में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था , जब उड़ान के दौरान विमान के पाइलट की मौत हो गई थी। प्लेन उस समय 10 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था जब अचानक पायलट की मौत हो गई। उस विमान को एक यात्री की मदद से सुरक्षित उतारा गया था

Tuesday, June 16, 2009

आगरा में मिलावटी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

आगरा में एक अवैध कारखाने में जानवरों की हड्डी और अंगों के इस्तेमाल से मिलावटी घी बनाने के गोरख धंधे का भंडाफोड़ किया गया है। इलाके से आ रही बदबू की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शहर के बाहर जंगलों में चल रहे इस कारखाने पर छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि आगरा के पशुपालन अधिकारी भी छापामारी टीम में शामिल थे। छापे के दौरान इस कारखाने में चार भट्ठियां बरामद की गईं जिनका इस्तेमाल घी बनाने के लिए जानवरों की हड्डियां सहित दूसरे अंग उबालने के काम में किया जाता था। इस कारखाने से मिलावटी घी की बड़ी मात्रा भी बरामद की गई। कारखाने को फिरोजाबाद के एक व्यवसायी का बताया जा रहा है। हालांकि मौके पर किसी को भी पकड़ा नहीं जा सका क्योंकि सारे मजदूर भाग चुके थे। आगरा के डीएम एम. के. नारायण ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

फोटॉग्रफर ने कसाब की तस्वीरें कोर्ट को सौंपीं

मुम्बई आतंकवादी हमलों की सुनवाई कर रहे विशेष अदालत के समक्ष सोमवार को एक फोटो पत्रकार ने मोहम्मद अजमल आमिर कसाब की पहचान करते हुए बताया कि 26 नवंबर को शिवाजी टर्मिनस में गोली चलाने वालों में वह शामिल था। फोटो पत्रकार सेबेस्टियन डिसूजा ने सबूत के तौर पर हमला करते हुए कसाब के फोटोग्राफ अदालत को सौंपे। रेल टर्मिनस में लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने वाले बंदूकधारियों की 100 तस्वीरें डिसूजा ने सौंपी। डिसूजा ने 26 नवंबर को हमले के दौरान बंदूकधारियों की तस्वीरें खींची थी। यहां हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए थे। मामले में इस गवाह का सबूत काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह न केवल प्रत्यक्षदर्शी है बल्कि पहला गवाह है जिसने आतंकवादी हमलों का दस्तावेजी सबूत दिया है। अदालत ने 100 तस्वीरों में से 20 को सबूत के तौर पर रख लिया है, तीन तस्वीरों में कसाब को एके 47 असाल्ट राइफल पकड़े हुए और इससे गोलीबारी करते हुए दिखाया गया है। तीन में हमले के बाद मारे गए उसके साथी अबू इस्माइल को गोली चलाते दिखाया गया है। जब इन तस्वीरों को अदालत में दिखाया गया कि तो कसाब इन्हें उत्सुकता से देखने लगा। विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने बताया, 'ये तस्वीरें स्वतंत्र सबूत हैं और इसमें प्रत्यक्षदर्शी की गवाही भी शामिल है और इसलिए यह दस्तावेजी सबूत हैं।'

एयरपोर्ट पर उतरवाए महिला के कपड़े

मॉन्ट्रियल एयरपोर्ट पर कनाडा की 43 वर्षीय महिला को उस समय अपमानित होना पड़ा जब सुरक्षा कारणों से उन्हें कपड़े उतारने के लिए कहा गया। दरअसल, उस महिला का नाम और जन्म तिथि एक वांछित महिला अपराधी से मिलती थी। इसलिए एयरपोर्ट अधिकारी इस बात का पता लगाना चाहते थे कि कहीं अपराधी की तरह उस महिला की कमर के नीचे भी तो टैटू नहीं है। इस घटना से नाराज होकर सिल्वी मिनार्ड ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। मिनार्ड वाइन बिजनस मैनेजर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में यह जानना चाहा है कि आखिर उन्हें किस अपराध के लिए उनके हाथों में हथकड़ी लगाई गई, लॉक अप में रखा गया और उनके कपड़े उतारे गए, जबकि उनका कोई आपराधिक रेकॉर्ड नहीं है। कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजंसी के प्रवक्ता ने कहा कि कभी-कभार नाम और जन्म तिथि मिलने के इत्तेफाक हो जाते हैं, लेकिन इस तरह के चेक अप जरूरी होते हैं।

Monday, June 15, 2009

अय्याश बाप का बेटे ने कर दिया मर्डर

अय्याश बाप को रास्ते से हटाने के लिए बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में संपत्ति का विवाद भी बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार रात को अलीपुर के रहने वाले 65 साल के रघुवीर सिंह की उसके ही घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ की। इस पर रघुवीर सिंह का बेटा सतीश प्रकाश टूट गया। उसने हत्या की बात कबूल कर ली। हत्या में उसका साथ देने वाले उसके दोस्त सोहेल को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि रघुवीर सिंह से उसके घर वाले परेशान थे। क्लर्क बेटे को पिता का अय्याश होना कबूल नहीं था। इस पर पिता ने संपत्ति का हिस्सा बेटी को देने की ठान ली। शुक्रवार की रात को घर के ग्राउंड फ्लोर में सो रहे रघुवीर सिंह को सतीश और सोहेल ने गला दबाकर मार डाला।

हमारे जीवन दाता हैं आप

"मम्मी (मां) ने तो एक बार जीवन दिया किन्तु आप (रक्तदान करने वाले) बारम्बार जीवन दे रहें हैं। उसके शरीर में पिछले करीब 20 वर्षो की जिन्दगी में अब तक पांच सौ बोतल रक्त चढाया जा चुका है। आपके खून के जरिए उसके जीवन की डोर कौन से रक्तदाता की देन है। इस बात का उसे खुद भी पता नहीं।" विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान थेलेसीमिया पीडित किशोरी ने दूसरों के रक्त पर आधारित अपनी जिन्दगी की व्यथा जताकर लोगों को भावुक कर दिया। जिन्दगी के हर लमहे को आगे बढाने के लिए बारम्बार रक्त की जरूरत पूरी करने वालों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि थेलेसीमिया पीडित बच्चों की जिन्दगी उन्हें जीवन देने वाले मां बाप की तुलना में रक्त दान करने वालों पर ज्यादा आधारित है। अपने रक्त के जरिए थेलेसीमिया पीडितों के जीवन की डोर थामने वाले रक्त दाताओं का ऋण वे कभी अदा नही कर सकेंगे।विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर अहमदाबाद रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से शुरू किए गए शेरदिल रक्तदाता अभियान के मौके पर आभार जताया। स्नातक की शिक्षा हासिल कर रही मैत्री ने नेताजी सुभाष बोस का नारा-तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा..को याद करते हुए कहा कि अपना रक्तदान करके उसके जैसे अनेक थैलेसेमिया पीडितों की जीवन डोर थामें रक्त दाता तो सुभाष बोस का नारा सार्थक कर रहे हैं किन्तु अपने शरीर को जिन्दा रखने के लिए दूसरों पर आधारित वह खुद नेताजी सुभाष के नारे को सार्थक कर पाने में विवश है। कोई जब उसे एक बोतल खून देता है तो मन में यह विचार आता है कि कोई अज्ञात व्यक्ति एक बार फिर उसकी जीवन डोर आगे बढा रहा है। जीवन में सात सौ बोतल रक्त लेकर स्नातकोत्तर की शिक्षा हासिल कर रही थैलेसीमिया पीडित मीरा नायक ने कहा कि रक्तदाताओं का प्रेम बरकरार रहने तक उसके जैसे अनेेक थैलेसीमियां पीडितों की जिन्दगी महक रही है। बालक शैवल गांधी ने रक्तदाताओं को मानव धर्म का प्रतीक बताते हुए कहा कि "हमारे जीवन दाता हैं आप। प्रि-पेड कार्ड जैसी हमारी जिन्दगी में बैलेंस भरवाने वाले हैं आप"। दूसरों के रक्त दान से जीवन की गाडी आगे बढा रहे थैलेसीमिया पीडित बोनिक कोटिक ने कहा कि उसके जीवन की इमारत का आधार ही रक्त दाता हैं। इतना कह कर उसने सााष्टांग प्रणाम कर रक्तदाताओं को दुआंए दी। पूरी जिन्दगी दूसरों के रक्त पर आधारित रहने वाले थेैलेसीमिया पीडित बच्चों के इस प्रकार के उद्गारों ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी की आंखें नम कर दींं।

एक बाजार, जहां होगा महिलाओं का वर्चस्व

दिल्ली में महिला हाट यानी महिलाओं का एक बाजार मूर्तरूप लेने जा रहा है। इस बाजार में जहां दुकानदारी सिर्फ और सिर्फ महिलाएं संभालेंगी, वहीं रखरखाव की जिम्मेदारी भी पूरी तरह उनके ऊपर होगी। लेकिन इस महिला हाट में पुरुष खरीदारों कोई बंदिश नहीं होगी। पुरानी दिल्ली की मुगलिया शान-ओ-शौकत से लबरेज यह हाट इसी साल नवंबर में शुरू हो जाएगा। यह बाजार एमसीडी के महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट में से एक है। पुरानी दिल्ली स्थित दिल्ली गेट की अंडरग्राउंड पार्किंग के ऊपर बन रहे इस महिला हाट को बनाने का सपना एमसीडी के पूर्व कमिश्नर राकेश मेहता ने देखा था। अब करीब चार साल बाद यह बनना शुरू हुआ है। करीब 1.94 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह महिला हाट 6,000 वर्गमीटर में बन रहा है। वैसे इस हाट के बगल में एक कम्यूनिटी सेंटर भी बनाए जाने का प्रस्ताव है। अगर उसे हरी झंडी मिल गई, तो इसकी लागत और बढ़ जाएगी। एमसीडी की स्टैंडिंग कमिटी में पिछले साल इस हाट को बनाने की मंजूरी मिली थी और इस साल मार्च में इसका निर्माण शुरू हो गया। इस हाट में करीब 64 दुकानें बनाई जा रही हैं, जिनके चारों ओर व छत पर उत्तम क्वॉलिटी का टेंट लगाया जाएगा, जिसका लुक व कलर मुगल काल में लगाए जाने वाले बाजारों जैसा होगा। एमसीडी कमिश्नर के. एस. मेहरा के अनुसार, हर दुकान रूपी स्टॉल में दो फुट का ऊंचा प्लैटफॉर्म होगा। इसका डिजाइन इस प्रकार तैयार किया जा रहा है कि उसके नीचे सामान रखा जा सके। इन स्टॉल्स को तीन तीन महीने के लिए महिलाओं को किराए पर दिया जाएगा। बाजार में करीब 500 महिलाओं के एक साथ बैठने के लिए स्थान भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वहां महिलाएं कोई कार्यक्रम भी आयोजित कर सकें। एमसीडी के एंजीनियर इन चीफ रविदास के अनुसार, यह महिला हाट बहुत पहले ही बनकर तैयार हो जाता लेकिन लैंडयूज के कारण मामला अटक गया। पिछले साल केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इसका लैंडयूज बदलने की इजाजत दे दी थी, जिसके बाद इस साल इसका निर्माण शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि नवंबर में यह बाजार शुरू हो जाएगा। बाजार की सुंदरता बढ़ाने के लिए पूरे इलाके में रोशनी के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। हाट में अच्छे किस्म के फर्नीचर, बेंच, साइन बोर्ड, गमले, कूड़ेदान आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।

Saturday, June 13, 2009

चलती कार में छात्रा से गैंगरेप, तीन गिरफ्तार

सूरत के मथुरा गेट एरिया में शुक्रवार को चलती कार में 17 वर्षीय छात्रा के साथ कुछ लोगों ने कथित रूप से गैंगरेप किया। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक पुलिसकर्मी का बेटा भी है। पीडि़त छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार सुबह जब वह ट्यूशन पढ़ने जा रही थी तो मथुरा गेट एरिया में कुछ लोगों ने उसे अपनी कार में जबरन खींच लिया। इसके बाद उन लोगों ने 12वीं की उस छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया। बाद में आरोपी उसे उसी जगह छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस बाबत विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। छात्रा को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है।

पहेली बना मासूम बच्चियों का मर्डर

दो मासूम बच्चियों के शव करीब 9 घंटे तक घर में पड़े रहे लेकिन किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई। भेद खुला तो हर कोई हैरान रह गया। जेवर के मंगरौली गांव में हुई दिल दहलाने वाली इस घटना में नया मोड़ आ गया है। ससुर ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि दहेज की डिमांड पूरी न होने पर पिता ने परिवार वालों के साथ मिलकर दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी और पत्नी को भी मारने की फिराक में था। दूसरी तरफ पुलिस, डबल मर्डर का कारण प्रेम संबंध व घरेलू तनाव बता रही है। इसके विपरीत हत्यारोपी का कहना है कि वह पत्नी के व्यवहार से तंग था और बेटियों की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करना चाहता था। मंगरौली में योगेश ने अपनी दो बेटियों करीब डेढ़ साल की हिमांशी और साढ़े तीन साल की भारती की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। एसपी देहात सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि योगेश नोएडा के इनफोसेट इंस्टिट्यूट में बीएससी आईटी का स्टूडंट है। वह गुरुवार दोपहर में अपनी दोनों बेटियों को एक कमरे में ले गया और कमरा बंद कर दोनों को काट डाला। बेरहम पिता ने दोनों बच्चियों के कई टुकड़े कर दिए और उन्हें दो अलग-अलग बोरों में भर लिया। शवों को ठिकाने लगाने के लिए उसे अंधेरा होने का इंतजार था। उसने प्लान बनाया था कि रात होने पर शवों को रेलवे लाइन पर डाल आएगा। दोनों बेटियों की हत्या करने के बाद उसने खून से सने कपड़े साफ किए और अपनी बीवी रिंकी को इलाज कराने के बहाने फरीदाबाद में उसकी बुआ के घर छोड़कर लौट आया। इस दौरान करीब 9 घंटे तक बच्चों के शव घर में पड़े रहे। इसी बीच गांव में रहने वाली रिंकी की एक अन्य बुआ को उस पर शक हो गया। चर्चा चली तो योगेश डर गया। वह सीधा सीधा जेवर कोतवाली पहुंचा और आत्मसपर्ण कर अपनी दो बेटियों की हत्या की बात कबूल ली। जेवर पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को कमरे से निकाला। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया धारदार हथियार व खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। रात में करीब 1 बजे एसएसपी अशोक कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शुक्रवार को इस घटना में नया मोड़ आ गया। जिस घटना को अवैध संबंधों का परिणाम बताया जा रहा था, उसमें योगेश के ससुर चंद्रप्रकाश ने हत्या व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया। एफआईआर में कहा गया है कि अलीगढ़ के दरियापुर गांव की रहने वाली रिंकी से योगेश की शादी 28 जून 2004 को हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की डिमांड की जा रही थी। दबाव बढ़ने पर 3 लाख रुपये रिंकी के ससुराल वालों को दिए गए थे। इसके बावजूद 50 हजार रुपये और कार की डिमांड की जाने लगी। डिमांड पूरी न होने पर योगेश उसके पिता गौरीशंकर, मां रूपवती, भाई गौरव, बहन व चाचा समेत परिवार के 9 लोगों ने मिलकर दोनों बच्चियों की हत्या कर दी। इसके बाद रिंकी की हत्या की योजना थी। NBT

Friday, June 12, 2009

पाकिस्तान में दो मस्जिदों में ब्लास्ट, कई मरे

पाकिस्तान के लाहौर और नौशेरा शहरों की दो मस्जिदों में कुछ ही मिनट के अंतर पर एक-एक विस्फोट हुआ। लाहौर की जामिया नईमिया मस्जिद पर हमले में एक वरिष्ठ मौलवी तथा कई अन्य के मारे जाने की आशंका है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लाहौर में जामिया नईमिया में जुमे की नमाज के तुरंत बाद हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग जख्मी हो गए। टीवी चैनलों की खबरों के अनुसार विस्फोट में जामिया नईमिया मस्जिद के वरिष्ठ मौलवी सरफराज नईमी के मारे जाने की आशंका है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला आत्मघाती था या नहीं। पुलिस प्रमुख अब्दुल्ला खान ने कहा कि उधर पश्चिमोत्तर इलाके के नौशेरा में एक सैन्य अड्डे के पास शुक्रवार की नमाज के तुरंत बाद एक मस्जिद में विस्फोट हो गया, जिसमें 32 लोग जख्मी हो गए. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कुछ लोगों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई हो। पेशावर में कल गुरुवार रात एक आत्मघाती हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इससे दो दिन पहले ही पेशावर के एक पांच सितारा होटल में आत्मघाती हमला किया गया था।

तिरुपति के वेंकेटश्वर मंदिर में हीरों जडि़त सोने का मुकुट अपिर्त

कर्नाटक के टूरिज्म मिनिस्टर जनार्दन रेड्डी ने तिरुपति के वेंकेटश्वर मंदिर में गुरुवार को हीरों जडि़त सोने का मुकुट अपिर्त किया। इसकी कीमत 45 करोड़ रुपये आंकी गई है। रेड्डी प्रमुख उद्योगपति भी हैं। आंध्र प्रदेश में उनका ब्राह्माणी स्टील प्लांट और ओबुलापुरम में खदानें हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर यह मुकुट भगवान को समर्पित किया। वैसे रेड्डी ने इस मुकुट की कीमत सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन , बताया जाता है कि 30 किलो के इस मुकुट को बनाने में हीरा वर्कर्स को नौ महीने लगे।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई . एस . राजशेखर रेड्डी के करीबी जनार्दन ने परिवार सहित तिरुमला पहाडि़यों पर स्थित दुनिया के इस सबसे धनी मंदिर पर पूजा - अर्चना की। बाद में उन्होंने मंदिर की देखरेख करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ( टीटीडी ) को यह मुकुट सौंप दिया।

चीन की 'मेड इन इंडिया' दवाओं पर सरकार सख्त

भारत ने कहा है कि नाइजीरिया में जो मलेरिया रोधक इन दवाओं की खेप पकड़ी गई है , असल में वे चीन से आई थीं। भारत इस मुद्दे पर चीन से अपना कड़ा विरोध जताने जा रहा है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दवा की उस खेप के जरिए भारत के फार्मा उद्योग की छवि खराब की जा रही है , वास्तव में जिसका उत्पादन चीन में हुआ है। बयान में कहा गया है , अवांछित तत्वों ने भारतीय जेनरिक फार्मा उद्योग की छवि खराब करने की कोशिश की है , जिसे हमने गंभीरता से लिया है। पेइचिंग में भारतीय दूतावास से इस मसले पर चीनी अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराने को कहा गया है। साथ ही भारत के फार्मा उद्योग की छवि खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की जाएगी। बयान के अनुसार , सरकार के दवा नियामक प्राधिकरण ( NAFDAC) ने खबर दी थी कि नाइजीरिया में मेड इन इंडिया मलेरिया रोधक नकली दवाओं की खेप पकड़ी गई है , लेकिन असलियत में इन दवाओं का उत्पादन चीन में हुआ है। वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक , NAFDC की जांच से पता चला है कि ये दवाएं नकली हैं और अगर ये पकड़ में नहीं आई होतीं , तो इससे 6,42,000 बालिग लोग प्रभावित होते। नाइजीरिया में भारतीय उच्चायुक्त के अनुसार , इस खेप में 3.21 करोड़ नायरा मूल्य की मैलोक्सिन और अमलार दवाएं शामिल थीं। इनका उत्पादन , पैकिंग और शिपमेंट चीन से हुआ था। वाणिज्य मंत्रालय ने पहले ही भारत में चीन के राजदूत जांग यान से अपनी गंभीर चिंता जताई है। साथ ही भारत ने इस मसले पर चीन से कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बयान में कहा गया है कि भारत उम्मीद करता है कि चीन इस मामले में कड़े उपाय करेगा। भारत अफ्रीका में जेनरिक दवाओं के क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। भारत का फार्मा उद्योग 12 अरब डॉलर का है। इसमें से 40 प्रतिशत हिस्सेदारी दुनिया के विभिन्न देशों को निर्यात की गई जेनरिक दवाओं की है। दवा निर्यात के मामले में भारत को विदेशी बाजारों में बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है।

Thursday, June 11, 2009

अहमदाबाद : दिनदहाड़े फायरिंग कर लूट ले गए 95 लाख

अहमदाबाद के एक स्थानीय बैंक से आज गुरुवार को अब से कुछ देर पहले हथियार बंद लुटेरों ने प्रोग्रेसिव बैंक के कर्मचारियों से बंदूक की नोक पर 95 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है।दो राउंड की गोली भी चलाईप्राप्त सूचना के अनुसार इस लूट की वारदात को अंजाम देते समय लुटेरों ने दो राउंड की फायरिंग भी की जिसमें बैंक के दो कर्मचारी घायल हो गए है।रुपयों के ट्रांजक्शन के दौरान हुई लूटलूट की यह पूरी वारदात रुपयों के ट्रांजक्शन के दौरान हुई बताई जा रही है। दरअसल आज सुबह प्रोग्रेसिव बैंक की एक गाड़ी रुपयों के ट्रांजक्शन के लिए बैंक आई हुई थी और लुटेरों ने उसे ही निशाना बनाते हुए इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

लंदन में पूर्व राष्ट्रपति कलाम को सम्मानित किया गया

भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को लंदन में मंगलवार रात वर्ष 2008 के प्रतिष्ठित 'मेडल ऑफ रॉयल अकेडमी ऑफ एंजीनियरिंग' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कलाम इन दिनों ब्रिटेन और आयरलैंड के दौरे पर हैं। कलाम को यह सम्मान एक विशेष रात्रि भोज समारोह में अकेडमी के अध्यक्ष और ब्रिटिश पेट्रोलियम के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी लॉर्ड जॉन ब्राउन ने दिया। यह पुरस्कार गैर यूरोपीय नागरिक को एंजीनियरिंग सहित वाणिज्यिक या शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए दिया जाता है। रात्रि भोज समारोह में प्रिंस फिलीप भी मौजूद थे। कलाम को बुधवार को प्रतिष्ठित क्वींस यूनिवर्सिटी ने भी मानद डिग्री से सम्मानित किया। यूनिवर्सिटी के कुलपति पीटर ग्रेगसन ने कलाम को 'एक वैज्ञानिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का एंजीनियर' करार दिया।

बीट के नाम पर रिश्वत

क्या बीट के नाम पर एसएचओ एक महीने में ही 15 लाख रुपये या अधिक की रिश्वत खाते हैं? वे यह रिश्वत अकेले ही डकार जाते हैं या फिर यह कहीं और भी पहुंचाई जाती है? इन सवालों के जवाब में भले ही दिल्ली पुलिस कहे कि सब गलत है लेकिन एक सब इंस्पेक्टर के ई-मेल ने ये सभी सवाल अवश्य खड़े कर दिए हैं। कोतवाली के इस सब इंस्पेक्टर ने अपने एसएचओ पर करप्शन के इल्जाम लगाते हुए पुलिस कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर (नॉर्दर्न रेंज) को 8 जून को ई-मेल भेजा है। ई-मेल में लिखी शिकायत पर विजिलेंस जांच के ऑर्डर कर दिए गए हैं। दूसरी ओर, एसएचओ ने इस पूरे कांड की वजह एसआई की नाकारा परफॉर्मेंस और डिविजन से हटाने के बाद उसकी नाराजगी बताई है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर वाई.एस.डडवाल और जॉइंट कमिश्नर कर्नल सिंह को कोतवाली के एसआई शीशपाल का ई-मेल मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसमें शीशपाल ने एसएचओ (कोतवाली) सुनील श्रीवास्तव पर सभी 20 बीट और 6 डिविजन सबसे बड़ी बोली लगाने वाले पुलिसकर्मियों को बेचने के आरोप लगाए हैं। एसआई को जॉइंट कमिश्नर के सामने पेशी के लिए बुलाया गया। जानकारी के मुताबिक, वहां शीशपाल ने मौखिक तौर पर भी एसएचओ पर आरोप लगाए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शीशपाल ने खुद को बटैलियन में ट्रांसफर करने की गुजारिश की, लेकिन उनका तबादला बुराड़ी थाने में कर दिया गया। जॉइंट पुलिस कमिश्नर कर्नल सिंह ने एनबीटी को बताया कि ई-मेल मिली है। उनके मुताबिक इस ई-मेल पर डिस्ट्रिक्ट विजिलेंस की जांच के ऑर्डर कर दिए गए हैं। उन्होंने एसआई को बुराड़ी थाने में भेजने की पुष्टि भी की। सुनील श्रीवास्तव कोतवाली में छह महीने पहले एसएचओ बनाए गए थे। तब एसआई शीशपाल कौडि़या पुल के डिविजन अफसर थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तब उस डिविजन से एक लाख रुपये मंथली आती थी। 31 जनवरी को यह डिविजन एसआई एन.पी. तिवारी के हवाले कर दी गई। शीशपाल का आरोप है कि ज्यादा मंथली के लिए उन्हें उस बीट से हटाया गया था। एक फरवरी से शीशपाल को लाजपत राय मार्किट में लगाया गया। शीशपाल ने अफसरों को बताया कि उन्होंने इस बीट में नकली सामान की बिक्री बंद कर मंथली बंद की थी। उनका आरोप है कि इसी कारण 31 मई को उन्हें इस डिविजन से महरूम किया गया। इसके बाद उन्होंने ई-मेल भेजी। अब विजलेंस जांच में डिविजन और बीट अफसरों का रेकॉर्ड लेकर पुलिस वालों के बयान दर्ज किए जाएंगे। दूसरी ओर, एसएचओ सुनील श्रीवास्तव ने करप्शन के आरोप को सरासर झूठ बताते हुए एनबीटी से कहा कि 15 दिन पहले उन्होंने शीशपाल को परफॉर्मन्स सुधारने के लिए कहा था। ड्यूटी में सुधार नहीं आने पर उन्होंने एसआई को हटाया था। एसएचओ के मुताबिक, शीशपाल उनके साथ छह महीने से थे। अगर मैं करप्शन कर रहा था तो शीशपाल उस वक्त डिविजन में रहने के बाद भी खुद को ईमानदार कैसे बता रहे हैं? एसएचओ के मुताबिक, सच्चाई यह है कि डिविजन से हटाए जाने के कारण एसआई ने आरोप लगाए हैं। NBT

Wednesday, June 10, 2009

अमेरिकी पुरुष दूसरी बार 'मां' बना

पिछले साल एक बच्ची को जन्म देकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिकी नागरिक थॉमस बीटी ने मंगलवार को एक बेटे को जन्म दिया। बीटी ने लिंग परिवर्तित करवाया है। समाचार एजंसी डीपीए के मुताबिक 35 वर्षीय बीटी ने मंगलवार सुबह ओरेगन में एक बेटे को जन्म दिया। उनकी पत्नी नैंसी इस बच्चे का देखभाल करेंगी। बीटी एक महिला थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना लिंग परिवर्तित करा लिया। जब नैंसी के मां न बन पाने का पता चला तो उन्होंने खुद मां बनने का फैसला किया। पिछले साल बीटी मां बने थे तो उनकी दाड़ी वाली तस्वीरें एक सनसनी बन गई थीं। समाचार चैनल एबीसी न्यूज ने दंपत्ति के करीबी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बीटी की नॉर्मल डिलीवरी हुई है।

कानपुर में गर्ल्स के बाद अब टीचर्स पर भी ड्रेस कोड लागू

कानपुर के महिला कॉलिजों में सिर्फ स्टूड्टंस के ऊपर ही ड्रेस कोड नहीं लागू किया गया है। अब उन्हें पढ़ाने वाली टीचर्स भी ड्रेस कोड के दायरे में आ गई हैं। कानपुर के महिला कॉलिजों की स्टूड्टंस के जींस , टॉप , कानों में बड़े - बड़े इयर रिंग्स और ऊंची एड़ी की सैंडिल पहन कर आने पर रोक लगाई जा चुकी है। अब कॉलिजों में पढ़ाने वाली टीचर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह स्लीवलस ब्लाउज और भड़कीले सूट पहन कर कॉलिज न आयें। मोबाइल लेकर कॉलिज आने की अनुमति है लेकिन उसे स्विच ऑफ रखना होगा। छात्राओं के नियम का उल्लंघन करने पर उन्हें तो समझाया जाएगा और डांटा जाएगा। लेकिन अगर कोई प्राध्यापिका स्लीवलस ब्लाउज में कॉलिज आई तो उस पर 100 रुपये का जुर्माना करने की व्यवस्था की गयी है।
कानपुर के एक एजेकुशन वाले कॉलेज पीपीएन ने तो छात्राओं के साथ छात्रों पर भी कॉलिज परिसर में जींस और ऐसे कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी है जिससे कॉलिज का माहौल बिगड़ता है। महिला कॉलिजों की प्रिसिंपल का कहना है कि यह ड्रेस कोड कॉलिज के बाहर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लागू किया गया है। ऐसा ही ड्रेस कोड शहर के जुहारी देवी गर्ल्स डिग्री कॉलिज और एसएन सेन गर्ल्स डिग्री कॉलिजों में भी लागू किया गया है। कानपुर के एक बड़े गर्ल्स डिग्री कॉलिज डीजी गर्ल्स डिग्री कॉलिज की प्रिसिंपल डॉ . मीता जमाल ने बुधवार को बताया कि कॉलिज में करीब 8000 स्टूडंट्स डिग्री स्तर की कक्षाओं में पढ़ती हैं और उन्हें पढ़ाने के लिए 240 टीचर हैं। डॉ . मीता जमाल ने बताया कि 8000 लड़कियों को संभालना मुश्किल काम है। क्लास खत्म होने के बाद उनसे लड़के छेड़खानी करते हैं जिससे कॉलिज की छवि बिगड़ती है जबकि स्टूडंट्स के पेरंट्स कॉलिज प्रबंधन को दोषी ठहराते हैं। उन्होंने बताया कि इसीलिए कॉलिज प्रबंधन ने नोटिस बोर्ड पर नोटिस लगाया है कि कॉलिज में कोई भी स्टूडंट जींस , टॉप , स्कर्ट पहन कर नहीं आएगी। स्टूडंट्स को कानों में बड़े बड़े इयर रिंग्स , गले में हार , फैन्सी अंगूठी और ऊंची एड़ी के सैंडिल पहनने पर भी रोक है। स्टूडंट्स कॉलिज में मोबाइल फोन भी लेकर नही आएंगी। इन नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। डॉ . जमाल ने बताया केवल अपने कॉलिज की स्टूडंट्स को ही नहीं बल्कि टीचर्स को भी अनुशासित कर रहे हैं। अगर प्राध्यापिका अनुशासित नहीं होगी तो फिर स्टूडंट्स कैसे अनुशासन के दायरे में आएंगी। इसीलिए कॉलिज कैंपस में प्राध्यापिकाओं को स्लीवलस ब्लाउज , भड़कीले सूट , जेवर गहने पहन कर आने से मना किया गया है। वे साधारण चूडि़या और कानों में इयर रिंग्स पहन कर आ सकती हैं। डॉ . जमाल के अनुसार , कॉलिज में प्राध्यापिका मोबाइल फोन लेकर तो आ सकती हैं लेकिन वह कॉलिज कैंपस में अपना मोबाइल साइलंट मोड में रखेंगी या स्विच ऑफ रखेंगी। डॉ . जमाल ने बताया कि स्टूडंट्स के लिए इन नियमों के उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान नहीं है लेकिन अगर टीचर्स ने इन नियमों का पालन नहीं किया तो उन पर 100 रुपये जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।

Tuesday, June 9, 2009

गहनों से नहीं, 'गन कल्चर' से लेडीज को प्यार !

आज हर ओर महिला सशक्तिकरण की चर्चा की जा रही है। देश की संसद महिला आरक्षण बिल पास होने का माहौल बन रहा है। आमतौर पर महिलाएं हथियारों और मारपीट से दूर ही रहती हैं, लेकिन अब ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। लेडीज को अब जूलरी नहीं, गन कल्चर से प्यार होने लगा है। खासतौर पर वेस्टर्न यूपी में हथियारों के लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। जूलरी से प्यार करने वाली महिलाओं के बीच भी गन कल्चर हावी होने लगी है। सेल्फ डिफेंस और अन्य कई कारणों से महिलाएं तेजी से हथियार खरीद रही है। अब वह जमाने लद गए, जब महिलाएं हथियारों से डरती थीं। आंकड़ों के अनुसार 2008 में वेस्ट यूपी में 700 से अधिक महिलाओं ने आर्म्स लाइसेंस के लिए अप्लाई किया। मेरठ रीजन में महिलाओं के आर्म्स लाइसेंस के लिए करीब सात हजार ऐप्लीकेशन फार्म पेंडिंग हैं। मेरठ में 2213, गाजियाबाद में 3369, बुलंदशहर में 1700, गौतमबुद्धनगर में 2165, बागपत में 592, सहारनपुर में 1571 और मुज्जफरनगर में 1604 लोगों के फार्म आर्म्स लाइसेंस के लिए कतार में हैं। इनमें 700 से अधिक महिलाएं हैं। वेस्टर्न यूपी में पिछले कुछ सालों से आर्म्स लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार पिछले दो सालों में आर्म्स लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वाली महिलाओं में करीब 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हलांकि ऐसा नहीं है कि महिलाओं को हथियार रखने का नया शौक एकाएक लग गया है। महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा की अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था दिन पर दिन खराब होती जा रही है। लेडीज के साथ रेप और लूटपाट की घटनाएं बढ रही हैं। यहां हजारों महिलाएं टीचिंग, कॉल सेंटर, मीडिया और बिजनेस आदि से जुड़ी हैं। उन्हें देर रात की शिफ्ट में भी काम करना होता है। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गन लाइसेंस लेने में भी महिलाएं रुचि दिखा रही हैं। इसके अलावा सेल्फ डिफेंस के लिए जूडो-कराटे भी सीखे जा रहे हैं। एसपी देहात सुरेंद्र कुमार वर्मा महिलाओं में आर्म्स लाइसेंस लेने की बढ़ती ललक के पीछे सेफ्टी तो अहम कारण है ही। दूसरे मामले में राजनीतिक व्यक्ति अपनी पत्नी के नाम से आर्म्स लाइसेंस बनवाते हैं। वहीं अपराधी भी अपनी पत्नी के नाम पर आर्म्स लाइसेंस बनवाने की कोशिश करते हैं क्योंकि थानों में उन पर क्रिमिनल केस दर्ज होते हैं। लिहाजा उनका हथियार का लाइसेंस नहीं बन सकता। हालांकि कई बार ऐसे मामलों में फार्म रिजेक्ट कर दिए जाते हैं। इसके अलावा गांवों में जमीन के मामलों में विवाद चलते रहते हैं। इसको देखते हुए फैमिली मैंबर महिलाओं के नाम पर आर्म्स लाइसेंस बनवाते हैं। पुलिस का कहना है कि वेस्टर्न यूपी का तेजी से औद्योगिकरण हो रहा है और नए शहर बसाए जा रहे हैं। ऐसे में बडे पैमाने पर रुपये का लेन-देन होता है। जहां इस तरह का माहौल हो, वहां क्राइम की ज्यादा आशंका रहती है। ग्रेटर नोएडा-नोएडा में चेन स्नैचिंग और लूटपाट की बढ़ती वारदात की वजह से महिलाएं भी अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक हो रही हैं। NBT

बेल न मिली, तो कोर्ट से भाग खड़ा हुआ पूर्व DSP

हरियाणा पुलिस का पूर्व डीएसपी और रोहतक के सरिता कांड का आरोपी धीरज सेतिया कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होते ही अदालत से भाग गया। थोड़ी देर की भागदौड़ के बाद सीबीआई ने सेतिया को पकड़ लिया और सीबीआई कोर्ट में पेश किया। जज ए. एस. नारंग ने सेतिया और इंस्पेक्टर पवन कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गौरतलब है कि रोहतक की रहने वाली सरिता ने रेप के मामले की सुनवाई न होने की वजह से हरियाणा पुलिस के महानिदेशक रंजीव दलाल के ऑफिस के बाहर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद केस सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने छानबीन में रोहतक के पूर्व डीएसपी धीरज सेतिया, इंस्पेक्टर पवन कुमार और सिपाही रामबल को दोषी बताया था। इन तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। सेतिया ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दी थी। होई कोर्ट ने सेतिया को राहत देते हुए अंबाला स्थित सीबीआई कोर्ट से जमानत लेने को कहा था। सोमवार को कोर्ट ने उसकी याचिका रद्द कर दी तो वह कोर्ट से भाग खड़ा हुआ। सेतिया ने अदालत में कहा कि मैं डीएसपी हूं और सीबीआई का इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी मुझे गिरफ्तार नहीं कर सकता। यह कहकर वह अदालत से बाहर चला गया। बाद में सीबीआई डीएसपी सतीश डागर ने सेतिया को पकड़कर अदालत में पेश किया। सरिता आत्महत्या मामले के इन दोनों आरोपियों को सोमवार शाम जब अदालत से अंबाला सेंट्रल जेल ले जाया गया तो उनको अंदर ले जाने के लिए जेल का बड़ा दरवाजा खोला गया, जबकि अमूमन अपराधियों को छोटे गेट से ही जेल के अंदर ले जाया जाता है। इसके अलावा जेल के दरवाजे पर तैनात पुलिसकर्मियों को दोनों आरोपियों को सेल्यूट ठोकते हुए भी देखा गया। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जेल के अंदर दोनों आरोपियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

बदले की पहली कार्रवाई में अपशब्द कहने वाले पर हमला

ऑस्ट्रेलिया के एक पश्चिमी उपनगर में कथित तौर पर भारतीय छात्रों के एक समूह के लिए नस्लीय अपशब्द कहने वाले एक 20 साल के व्यक्ति पर चाकू से प्रहार किया गया। संभवत: बदले की कार्रवाई की यह पहली घटना है। ऐज अखबार की खबर के अनुसार पीड़ित व्यक्ति ने कथित तौर पर कहा था, अश्वेत हो। तुम्हारा नाता यहां से नहीं है। हमारे देश से चले जाओ। पुलिस ने कहा कि कल हुई इस घटना के संबंध 23 से 29 वर्ष की उम्र के दो लोगों की तलाश है। पुलिस ने कहा कि पश्चिमी उपनगर में स्टेशन के पास एक कारखाने में एक कार जला दी गई, जो भारतीयों पर हमला करने वाले लोगों की हो सकती है।
अखबार का कहना है कि इस घटना के बाद पहली बार यह बात सामने आ रही है कि भारतीय छात्रों ने अपने खिलाफ हिंसक हमलों के खिलाफ बदले की कार्रवाई की हो। एथनिक कम्युनिटीज काउंसिल ऑफ विक्टोरिया के अध्यक्ष सैम आफरा ने कहा कि भारतीय समुदाय कानून अपने हाथ में ले, यह स्वीकार नहीं होगा। हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता कपिल बजाज ने कहा कि संभावित बदले की घटना चिंताजनक है और काउंसिल इस तरह की प्रतिक्रिया की निंदा करेगी।

Monday, June 8, 2009

फ्रेंच महिला से छेड़छाड़ रेप करने की कोशिश

कानपुर के एक सरकारी अस्पताल में एक वार्ड बॉय ने एक फ्रेंच महिला से छेड़छाड़ की और रेप करने की कोशिश की। वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ छेड़छाड़ और रेप के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। कानपुर के डीआईजी हरिराम शर्मा ने बताया कि 22 वर्षीय फ्रेंच स्टूडेंट हीथर अपने ब्रिटिश बॉयफ्रेंड जेम्स हॉकिन्स के साथ भारत घूमने आई हैं। वे दोनों 6 जून को ट्रेन से पटना जा रहे थे। पटना से उन्हें कोलकाता जाना था। मगर ट्रेन में कुछ खाने से उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। उन्हें कानपुर में रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया, फिर शनिवार को उन दोनों को सरकारी हैलट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। डीआईजी ने बताया कि हीथर बेटस को शिनावर को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। शाम को उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से शिकायत की कि आईसीयू के एक वार्ड बॉय ने उसके साथ छेड़छाड़ की और रेप करने की कोशिश की। डाक्टरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आईसीयू के सभी वार्ड बॉय को हीथर के सामने पेश किया लेकिन इस शिनाख्त परेड में एक वार्ड बॉय गायब था और जो पेश किए गए उसमें से किसी की पहचान हीथर ने नहीं की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हीथर के साथ हुई इस घटना को पहले तो अस्पताल प्रशासन दबाता रहा लेकिन जब उन्होंने इसकी शिकायत फ्रांस के दूतावास में करने की धमकी दी तो अस्पताल के डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब गायब वार्ड बॉय के बारे में पता किया तो मालूम हुआ कि वह नौबस्ता का रहने वाला रणवीर सिंह है। डीआईजी शर्मा ने बताया कि रणवीर सिंह को रविवार तड़के नौबस्ता के उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ छेड़छाड़ व रेप के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डॉक्टरों ने कहा कि दोनों विदेशी टूरिस्टों की हालत अब बेहतर है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

भोपाल के पास सड़क हादसे में तीन कवियों की मौत

भोपाल से लगभग 10 किलोमीटर दूर सूखी सेवनिया के नजदीक सोमवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में तीन जाने-माने कवियों ओमप्रकाश आदित्य, लाड़सिंह गुर्जर तथा नीरज पुरी की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य कवियों सहित तीन लोग घायल हो गए। एसपी जयदीप प्रसाद ने को बताया कि सभी कवि रविवार रात राजधानी के निकट स्थित विदिशा में बेतवा उत्सव में आयोजित कवि सम्मेलन में भाग लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान सूखी सेवनिया के निकट संभवत: ड्राइवर को नींद आ गई और गाड़ी किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे ओमप्रकाश आदित्य और लाड़सिंह गुर्जर की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि नीरज पुरी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में जानी बैरागी एवं ओम व्यास नाम के कवियों सहित तीन लोग घायल हो गए। उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन दिवसीय बेतवा महोत्सव का रविवार को अंतिम दिन था और इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन रात लगभग दस बजे शुरु हुआ जो सुबह साढे़ तीन बजे के आसपास समाप्त हुआ। ये सभी कवि एक इनोवा में सवार होकर सुबह चार बजे के लगभग भोपाल के लिये रवाना हुए। प्रसाद ने बताया कि कवियों की इनोवा के पीछे और दो वाहन भी आ रहे थे, जिन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस सभी को तुरंत अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश आदित्य, लाड़सिंह गुर्जर और नीरज पुरी को मृत घोषित कर दिया।

अश्लील सीडी मामले में दिग्विजय पर लगाए आरोप

लोकसभा चुनाव के दौरान रामपुर की सांसद जयाप्रदा की कथित आपत्तिजनक सीडी के मुद्दे को हवा देते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी)ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर इसका आरोप लगाया। एसपी महासचिव अमर सिंह ने इस मुद्दे को उठाने के लिए बीजेपी के पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के पार्टी में शामिल होने के अवसर का इस्तेमाल किया। अमर ने संवाददाताओं से कहा दिग्विजय सिंह, नूर बानो , उनके बेटे नावेद और उनका साथ दे रहे एसपी के एक प्रमुख नेता ने जया के खिलाफ साजिश रची। एसपी महासचिव का इशारा आजम खान की तरफ था, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से हाल में पार्टी से निकाल दिया गया था। उन्होंने कहा कि सक्सेना ने इसलिए एसपी में शामिल होने का फैसला किया क्योंकि वह जयाप्रदा के साथ हुए बर्ताव को बर्दाश्त नहीं कर पाए । वह एसपी का समर्थन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि एक महिला की आबरू पर डाका डाला गया। छेड़छाड़ कर बनाई गई तस्वीर को कांग्रेस महासचिव की मिलीभगत से सार्वजनिक किया गया, उससे मजबूर होकर उन्होंने हमारे साथ आने का फैसला किया। अमर ने दावा किया कि यह पूरी योजना दिग्विजय सिंह की जानकारी में नावेद ने अंजाम दी।

कोलंबिया में ज्वालामुखी विस्फोट

इक्वाडोर के साथ लगने वाली कोलंबिया की दक्षिणी सीमा पर स्थित गालेरास ज्वालामुखी फूट पड़ा है। ज्वालामुखी के भड़कने के कारण अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सरकारी जिऑलजिकल माइनिंग इंस्टिट्यूट ने इसकी सूचना दी है। इंस्टिट्यूट ने कहा ज्वलामुखी का फूटना एक जबरदस्त विस्फोट के समान था। इसके बाद सबसे ऊंचे स्तर की चेतावनी जारी कर दी गई। कोलंबिया के सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी में पिछले डेढ़ साल के दौरान हुआ यह पांचवां विस्फोट था। इससे पहले यह ज्वालामुखी अप्रैल में फूटा था। सरकार ने ज्वालामुखी के आस-पास रह रहे सात हजार लोगों को वहां से हटाने की योजना बनाई है। ऐंडीज पर्वतीय श्रृंखला में गालेरास पर्वत 4270 मीटर ऊंचा है। गालेरास इससे पहले 1993 में फूटा था जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी। इसमें छह वैज्ञानिक शामिल थे। सभी छह वैज्ञानिक इसके मुहाने में गैस का नमूना लेने के लिए उतरे थे।

Sunday, June 7, 2009

रूस में सड़कें साफ कर रहा है भारतीय ऐक्टर

अपनी प्रेमिका के लिए करियर को दांव पर लगाकर रूस में जा बसा एक भारतीय ऐक्टर इस कदर बदहाली में पहुंच गया कि उसे दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। अरमान कुमार झा इन दिनों अपनी रूसी पत्नी और बेटी के साथ चीनी सीमा से सटे दूरदराज के शहर उसूरिस्क में रह रहे हैं। पर तंगी इस कदर है कि उन्हें सड़कों पर झाड़ू लगाकर अपना गुजारा करना पड़ा रहा है। रूस आने से पहले अरमान ने भारत में स्टेज पर कई रोल किए थे और ऐक्टिंग के क्षेत्र में उनका बेहतर भविष्य नजर आ रहा था। तभी वह रूसी लड़की कैरोलीना से मुंबई में मिले। दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने वैदिक रीति के अनुसार शादी रचा ली। मगर कैरोलीना भारत के गर्म मौसम में खुद को अजस्ट नहीं कर पाईं और रूस लौट गईं। कुछ समय बाद अरमान भी रूस पहुंच गए, लेकिन रूसी भाषा न जानने के कारण उन्हें वहां नौकरी नहीं मिली। थोड़े दिनों में उनके सारे पैसे खत्म हो गए। हालत बुरी होने पर उन्हें सड़क की सफाई का काम करने को मजबूर होना पड़ा।

अटलांटिक महासागर में जबरदस्त भूकंप

अटलांटिक महासागर में भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप भारतीय समयानुसार तड़के सैंट जॉन्स एंटीगा के 1802 किलोमीटर उत्तर पूर्व में महसूस किया गया, जो 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। सुनामी संबंधित मामलों से जुड़े वैज्ञानिक बिल नाइट ने बताया कि यह जिस तरह का भूकंप था उसमें सुनामी की चेतावनी जारी करने की जरूरत नहीं पड़ती।

डॉक्टर की हवस का शिकार

लोग आज भी डॉक्टर में भगवान का चेहरा देखते हैं। वे उस पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं लेकिन कई बार किसी शातिर के चंगुल में फंस जाते हैं और अपना सबकुछ लुटा बैठते हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी ऐसे ही एक डॉक्टर की हवस का शिकार हुई महिला की कहानी बता रही हैं उस की जुबानी. .. मेरा नाम सीमा है। उम्र 35 साल है। माता-पिता मूल रूप से गाजियाबाद के निवासी थे। जब मैं 12 बरस की हुई तो मेरा परिवार दिल्ली के शकरपुर इलाके में आकर रहने लगा। मेरे दो भाई और एक बहन थी। पिता मेहनत-मजदूरी करते थे और मां घर का कामकाज देखती थीं। मां की मृत्यु के बाद घरेलू कामकाज का बोझ मेरे कंधों पर आ गया। 16 साल की उम्र में मैंने किसी तरह 10वीं पास कर ली। उसी दौरान मुझे पहली बार मासिक धर्म हुआ। अचानक हुई ब्लीडिंग को गंभीर बीमारी समझकर मैं पड़ोस के डॉक्टर के पास गई। क्लीनिक में काफी भीड़ थी और लोगों के सामने समस्या बताने में मुझे झिझक महसूस हो रही थी। मैं काफी देर तक इंतजार करती रही। डॉक्टर के फ्री होने पर मैंने अपनी तकलीफ बताई। डॉक्टर मेरी नादानी को भांप गया। उसने कहा कि मुझे गंभीर बीमारी हो गई है और काफी दिनों तक इसका इलाज कराना होगा। उसने मुझे विटामिन की कुछ गोलियां दीं और कहा कि खून बंद होने पर चेक-अप के लिए मैं फिर उसके पास आऊं। मैं बेफिक्र होकर घर चली गई।
एक हफ्ते बाद मैं दोबारा डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर ने अपनी तारीफ करते इलाज को काफी असरदार बताया। उसने कहा कि अब तुम्हारा अंदरूनी चेक-अप करके देखना पड़ेगा कि बीमारी पूरी तरह ठीक हुई या नहीं। इसी बीच उसने दो कप चाय मंगा ली। मुझे डॉक्टर की नीयत पर संदेह नहीं था, इसलिए मैंने चाय पी ली। कुछ देर बाद मैं निढाल हो गई। नशे की हालत में डॉक्टर ने मेरे साथ मुंह काला किया। होश आने पर उसने मुझे कुछ और दवाइयां दी और किसी से इस घटना के बारे में बात न करने की हिदायत दी। लगातार दवाई लेने के बावजूद मैं प्रेग्नेंट हो गई। मुहल्ले में मेरे गर्भवती होने की चर्चाएं होने लगी। मैं डॉक्टर के पास शिकायत करने गई तो उसने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं। मैं तुम्हारे साथ शादी कर लूंगा। उसकी बात पर भरोसा कर मैं उसके साथ रहने लगी। डॉक्टर की नीयत ठीक नहीं थी। मेरे गर्भवती होने के बावजूद उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना जारी रखा। हद तो तब हो गई जब उसने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और ग्राहकों के पास मुझे भेज दिया। अत्यधिक यौन शोषण के कारण मुझे अबॉर्शन कराना पड़ा। मैं पूरी तरह स्वस्थ भी नहीं हो पाई थी कि उसने मेरा यौन उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। डॉक्टर ने मुझे घर में कैद कर दिया और वहीं ग्राहक भेजने लगा। बदले में वह मेरे घर पैसे भिजवाता रहता था, जिससे मेरे छोटे भाई-बहन अपना गुजारा करते थे। एक साल बाद मैंने लड़के को जन्म दिया। डॉक्टर साहब बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि अब हमारा परिवार बन गया। अब मैं तुमसे शादी कर लूंगा। परिवार के खर्च और बच्चे की परवरिश के लालच में मैं उसकी कठपुतली बन गई। मेरे विरोध करने पर वह भावनात्मक रूप से मुझे ब्लैकमेल करता। धीरे-धीरे मेरी उम्र बढ़ने लगी। डॉक्टर ने बच्चे को किसी अन्य जगह पर रखा था। अब वह 13-14 साल का हो गया है। उसे अभी तक यह नहीं पता कि उसकी मां कौन है। वह मुझे एक बाजारू औरत समझता है। एक दिन बेटे के साथ काफी कहासुनी हुई जिससे डॉक्टर ने मुझे घर से निकाल दिया। मैंने मदद के लिए पुलिस के पास गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मेरी एक न सुनी। डॉक्टर ने अपने रसूख के दम पर मामले को दबा दिया। मैं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हूं। रेलगाड़ियों में छोटा-मोटा सामान बेचकर गुजारा करती हूं। डॉक्टर ने मुझे एक चलती-फिरती लाश बनाकर छोड़ दिया। NBT

Saturday, June 6, 2009

अनसेफ दिल्ली

आरके पुरम सेक्टर-3 के बस स्टॉप पर कुछ लड़कों ने एक युवती पर पत्थर मारे और उसके साथ बदतमीजी की। स्टॉप पर खड़े लोगों में से किसी ने भी उस 22 साल की युवती की मदद करने का जज्बा नहीं दिखाया। यहां तक कि जिस ऑटो में बैठकर बदमाश मौके से फरार हुए, युवती ने उस ऑटो के ड्राइवर से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसने भी कुछ नहीं किया। हद तो तब हो गई, जब 100 नंबर पर कॉल करने के बावजूद पीसीआर की गाड़ी करीब 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची। जबकि आरके पुरम थाना घटनास्थल से महज कुछ ही दूर है। आरके पुरम के सेक्टर-3 में रहने वाली सपना (बदला हुआ नाम) वसंत विहार स्थित एक एनजीओ में जॉब करती हैं। सपना ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8:30 बजे के करीब मैं रोज की तरह ऑफिस जाने के लिए घर से निकली। ऑटो हायर करने के लिए मैं सेक्टर-3 में वेंकटेश्वर टेंपल के पास स्थित बस स्टॉप के पास पहुंची। मैं स्टॉप से कुछ दूर खड़ी होकर ऑटो के आने का इंतजार कर रही थी, तभी एक पत्थर मेरे पैर में आकर लगा। बस स्टॉप के कॉर्नर पर बैठे तीन लड़के मेरी तरफ देखकर जोर-जोर से हंसने लगे। उन तीनों ने ट्रैक सूट पहन रखे थे और देखने में वे पढ़े-लिखे और अच्छे घरों के लग रहे थे। जब मैंने गुस्से से उनकी तरफ देखा, तो उन्होंने कहा कि हम पागल खाने से भागकर आए हैं और ऐसे ही पत्थर फेंकते रहेंगे। आप एक तरफ हट जाओ। शुरू में मैंने उन्हें अवॉइड करने की कोशिश की और ऑटो का इंतजार करने लगी, लेकिन तभी एक और पत्थर मेरे पैरों पर आकर लगा। जब मैंने उनके पास जाकर इस बात का विरोध किया, तो वे मुझसे उलटी-सीधी बातें कहने लगे। इस बीच एक लड़का उठा और उसने अपने साथियों से कहा कि मैं तुम्हें बताता हूं कि पत्थर कैसे मारते हैं। उसने एक बड़ा सा पत्थर उठाया और मेरी तरफ फेंक दिया। मैंने किसी तरह खुद को बचाया। पत्थर पीछे रखे एक डस्टबिन पर लगा। उससे इतनी जोर की आवाज हुई कि वहां खड़े लोग भी चौंक पड़े। उन्होंने मुझसे कहा कि अब बताओ क्या कर लोगी? मैंने जब उनसे कहा कि मैं अभी पुलिस को बुलाती हूं, तो वे हंसने लगे। मैंने 100 नंबर पर कॉल किया, तो रिसीवर ने लोकेशन पूछने के चक्कर में ही 10-15 मिनट लगा दिए। इस बीच उनमें से एक लड़का 623 रूट की ब्लूलाइन में बैठकर वहां से चल दिया। बाकी दो लड़कों ने एक ऑटो वाले को जबरन रुकवाया और उसमें बैठ गए। मैंने ऑटो वाले को घटना के बारे में बताते हुए कहा कि इन्हें लेकर मत जाना, लेकिन उसने मेरी बात अनसुनी कर दी और उन्हें वहां से लेकर चला गया। मैंने ऑटो का नंबर नोट कर लिया था। 15-20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुझे साथ लेकर लड़कों को ढूंढने लगी। हम मुनीरका तक गए, लेकिन वे लड़के कहीं नजर नहीं आए। फिर मैं दफ्तर गई और अपनी पूरी टीम को साथ लेकर थाने पहुंची। वहां मैंने पुलिस को इस घटना की लिखित कंप्लेंट दी। सपना को सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि घटना के वक्त बस स्टॉप पर दर्जनों लोग खड़े हुए थे, लेकिन उनमें से कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। पुलिस का कहना है कि लड़कों को ले जाने वाले ऑटो को ट्रेस कर लिया गया है। ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उसने लड़कों को आरके पुरम सेक्टर-1 में उतारा था। पुलिस ने इसे ईव टीजिंग की घटना मानने से इनकार किया है।

इटली के प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी के न्यूड फोटो!

स्पेन के अखबार ने इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी और एक महिला के ऐसे फोटो छापे हैं , जिसमें दोनों ने कपड़े नहीं पहन रखे हैं। हाल ही में बर्लुस्कोनी एक कमउम्र मॉडल नोएमी लातीजिया के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में थे। बर्लुस्कोनी ने ऐलान किया है कि अगर यह साबित हो जाए कि इस मॉडल के साथ मेरे आपत्तिजनक संबंध रहे हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
ये विवादास्पद फोटो स्पैनिश डेली अल पईस में छपे हैं। इनका शीर्षक है , वे फोटो जिन्हें बर्लुस्कोनी ने वीटो किया। ये फोटो बुर्लुस्कोनी को शर्मिंदा करने के लिए काफी हैं , क्योंकि इनमें से एक में एक टॉपलेस लड़की को दूसरी महिला से बात करते दिखाया गया है , जबकि बिना कपड़े पहने एक अधेड़ इंसान स्विमिंग पूल के किनारे एक और शख्स से बातें कर रहा है।
दूसरे फोटो में बर्लुस्कोनी को एक लड़की के साथ घूमते दिखाया गया है , लाल ओवरकोट और घुटनों तक ऊंचे काले लेदर बूट पहने एक दूसरी औरत गार्ड के पास से जा रही है , बर्लुस्कोनी भी छोटे कपडे़ पहने , सुनहरे बालों वाली एक महिला के साथ खड़े हैं। अखबार का दावा है कि ये फोटो बर्लुस्कोनी के प्राइवेट विला सटोर्सा के हैं। खुद को बेकसूर बताते हुए बर्लुस्कोनी (72) ने इसे अपनी प्राइवेसी का अतिक्रमण कहा है। उनका कहना है , क्या आप कपड़े पहनकर नहाते हैं ? ये लड़कियां स्विमिंग पूल में नहा रही थीं , जो एक निजी घर के भीतर था। अखबार ने लिखा है , इन फोटो को छापने का मकसद किसी की नैतिकता को जांचना नहीं बल्कि यह बताना है कि प्रधानमंत्री किस तरह लोकतांत्रिक राजनैतिक माहौल को अपनी दोस्ती और मनोरंजन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

Friday, June 5, 2009

विज्ञापन देकर कराया बीवी का रेप, गिरफ्तार

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइन में अपनी पत्नी का रेप करवाने के लिए इंटरनेट पर विज्ञापन दिया। इस व्यक्ति ने क्रेग्सलिस्ट नाम की विज्ञापन वेबसाइट पर अपनी पत्नी को डरा-धमकाकर उसके साथ रेप कर सकने वाले शख्स को खोजा। रविवार सुबह इस व्यक्ति की पत्नी ने कनापलिस पुलिस को फोन कर बताया कि एक आदमी ने चाकू दिखाकर बेडरूम में उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने बताया कि घटना के वक्त उसका पति भी कमरे में ही था। इस दंपति के दोनों बच्चे भी उस वक्त घर में ही थे लेकिन उन्हें इस घटना के बारे में नहीं पता चला। महिला से पति ने विज्ञापन में ऐसे आदमी की तलाश की जो घर में आकर उसकी पत्नी को डरा-धमकाकर उसके साथ सेक्स कर सके। पुलिस के मुताबिक यह पत्नी की जनाकरी या सहमति के बगैर हुआ। इस घटना में महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि उसका अस्पताल में इलाज कराया गया और बाद में वहां से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

रुपयों के लिए दादी की हत्या

पिता की मौत और मां के दूसरे विवाह के बाद जिस दादी ने अनाथ हुए अपने नाती का लालन-पालन किया, उसी ने रुपयों के लिए दादी की हत्या कर दी। अंबरनाथ के जावसई गांव में हुए इस हत्याकांड़ के बाद पुलिस ने हत्यारे नाती उमेश उघड़े को गिरफ्तार कर लिया है। उल्हासनगर पुलिस के मुताबिक उमेश उघडे़ (20) ने रुपयों के लालच में अपनी दादी के सिर को पत्थर के टुकड़ों से कुचल दिया। दादी की मौके पर मौत हो गई। गिरफ्तार उमेश के पिता की काफी पहले मौत हो गई थी और मां ने दूसरा विवाह कर लिया था। इसके बाद से उमेश अपनी दादी के ही साथ रहता था।

मुंबई आतंकवादी हमलों के प्रमुख अभियुक्त है मदनी

गिरफ्तार किया गया पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद उमर मदनी मुंबई आतंकवादी हमलों के प्रमुख अभियुक्त और जमात उद दावा अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद सईद का शीर्ष सहयोगी है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी। मदनी को दिल्ली पुलिस के ऐंटि टेररिस्ट स्पेशल सेल ने गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली में कुतुब मीनार के पास गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया- मदनी हाफिज सईद का करीबी सहयोगी है और पिछले एक वर्ष से वह नेपाल से काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि मदनी वर्ष 2000 से सईद का करीबी सहयोगी है और वह लश्कर-ए-तैयबा संगठन के लिए कार्यकर्ताओं की भर्ती में शामिल था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जमात-उद-दावा (जेयूडी) को लश्कर-ए-तैयबा का सहायक संगठन बताते हुए उसे प्रतिबंधित कर दिया है। सईद मुंबई पर आतंकवादी हमलों का प्रमुख अभियुक्त है और 6 माह की नजरबंदी के बाद उसे लाहौर हाई कोर्ट ने बुधवार को रिहा कर दिया था।

Thursday, June 4, 2009

पर्यावरण के पहरेदारों को सलाम

आप कभी घर के इर्द-गिर्द पडे़ कचरे को देखकर नाक-भौं सिकोड़कर आगे निकल जाते हैं, मगर हमारे बीच ऐसे लोग भी हैं, जो कूडे़ कचरे को इकट्ठा कर उसे वर्मी कंपोस्ट खाद में कनवर्ट कर रहे हैं। यही खाद हमारे आसपास की हरियाली को बढ़ा रही है। ऐसे पहरेदारों की पहल से शहर की दूषित हवा शीतल मंद सुगंध में बदल रही है। इन चेहरों को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। ये सोसायटी में इतना ऊंचा मुकाम हासिल कर चुके हैं कि अब इन्हें सिर्फ यूथ का सपोर्ट मिल जाए तो तो आसपास का माहौल काफी बदल जाएगा। नोएडा में कूडे़ को वर्मी कंपोस्ट खाद में बदलकर उसे ब्रांडेड बनाने में जुटी सिटिजन एनवायरमेंट इंप्रूवमेंट सोसायटी के ज्यादातर मेंबर केंद्र सरकार, स्टेट गवर्नमेंट व आर्मी, एयरफोर्स व नेवी के रिटायर्ड अफसर रहे हैं। सोसायटी के प्रेजिडेंट ब्रजेंद सहाय नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन के अलावा यूपी के चीफ सेक्रटरी रह चुके हैं। सोसायटी के जनरल सेक्रटरी आर. के. चोपड़ा बताते हैं कि हर महीने शहर के अलग-अलग सेक्टरों से लगभग 2500 टन कूड़ा एकत्र कर उसे सेक्टर-54 के सिटी फॉरेस्ट में ले जाया जाता है। वहां पहले कूडे़ की छानबीन की जाती है। उसमें से पॉलिथीन और पेपर को अलग कर बाकी पत्ते या खाने के बचे हुए सामान को ग्रीन बेल्ट में फैलाया जाता है। इसे गीला कर पिट्स में डाला जाता है। इसके बाद इसमें गोबर मिलाकर केंचुए छोड़े जाते हैं। इस प्रक्रिया में एक महीने का समय लग जाता है। इस तरह लगभग 20 से 22 टन वर्मी कंपोस्ट खाद डेढ़ महीने में तैयार हो रही है। इस खाद की सप्लाई भी नोएडा अथॉरिटी, नेशनल बोटेनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स जैसी जगहों के लिए हो रही है।

भारतीय नौकरशाही एशिया में सबसे खराब

एशिया की 12 बड़ी आर्थिक शक्तियों में सिंगापुर के प्रशासनिक अधिकारी एक सर्वे में सबसे ज्यादा योग्य पाए गए हैं। बिजनेस सर्वे में भारतीय नौकरशाहों को सबसे निचले पायदान पर रखा गया है और कहा गया है कि उनके साथ काम करने का अनुभव काफी सुस्त और कष्ट देने वाला है। यह भी कहा गया है कि एशियाई देशों के नौकरशाह विपरीत परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते। हॉन्गकॉन्ग की पॉलिटिकल और इकनॉमिक रिस्क कंसल्टेंसी ( पीईआरसी ) की ओर से किए गए इस सर्वे में सिंगापुर को लगातार तीसरी बार पहले पायदान पर रखा गया है। हॉन्गकॉन्ग को दूसरे , थाइलैंड को तीसरे , साउथ कोरिया को चौथे , जापान को पांचवे , मलयेशिया को छठे , ताइवान को सातवें , वियतनाम को आठवें , चीन को नौवें , फिलीपीन को दसवें , इंडोनेशिया को 11 वें और भारत को 12 वें नंबर पर रखा गया है। यह सर्वे पिछली बार साल 2007 में किया गया था।
रिपोर्ट में कहा है कि सामान्य दिनों में ( जब सिस्टम पर कोई खास दबाव नहीं होता ) इन एशियाई देशों के नौकरशाह काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं , पर बुरे हालात में इन नौकरशाहों का प्रदर्शन ऐसा होता है कि उस वक्त उनके कामकाज में न तो पारदर्शिता दिखती है और न ही जिम्मेदारी का बोध। थाइलैंड के बारे में इस सर्वे में खास तौर पर कहा गया है कि इस देश में राजनीतिक उथल - पुथल और विरोधों के बीच वहां के सिविल सर्वेंट्स ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट में कहा गया है , ' शायद देश में जारी दिक्कतों की वजह से ही प्रशासनिक अधिकारियों ने जिम्मेदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी निभाई है। ' यही वजह है कि सर्वे में थाइलैंड को तीसरे पायदान पर रखा गया है।

गैंग रेप का आरोपी नाबालिग

करीब पांच महीने पहले गढ़ी चौखंडी में एमबीए स्टूडंट से हुए सनसनीखेज गैंग रेप के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में गोलू जाटव को पुलिस ने मुख्य आरोपी बताया था। लेकिन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उसे नाबालिग करार दिया गया। अब उसे मेरठ के बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं, नोएडा पुलिस अब आरोपी के नाबालिग होने का विरोध कर रही है। कोर्ट में पेश की जाने वाली रिपोर्ट में पुलिस ने यह उल्लेख किया है कि घटना का साजिश कर्ता गोलू ही है। अगर उसने फोन कर अपने दोस्तों को सूचना नहीं दी होती तो गैंग रेप की घटना ही नहीं होती। गौरतलब है कि 5 जनवरी की रात में गढ़ी चौखंडी गांव के सुनसान इलाके में कार सवार एमबीए स्टूडंट के साथ गैंग रेप की घटना हुई थी। गांव के ही 11 लड़कों ने मिलकर युवती के दोस्त को पहले बंधक बना लिया फिर उससे गैंग रेप किया। इस सनसनीखेज घटना की सूचना देर रात पीडि़त स्टूडंट, उसके दोस्त और परिजनों ने सेक्टर-39 थाने में दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज की और देर रात ही गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में गोलू जाटव को मुख्य साजिशकर्ता बताया था। पुलिस रेकॉर्ड में इस आरोपी की उम्र 18 साल बताई गई थी। इस आधार पर कोर्ट में पेश कर इन्हें जेल भेज दिया गया था। बाद में पुलिस ने इन आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की थी।11 मई को इस मामले में नया मोड़ आया। गोलू जाटव के वकील ने हाई स्कूल का सर्टिफिकेट को आधार बनाकर उसके नाबालिग होने का दावा किया। कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया। सर्टिफिकेट के आधार पर गोलू की उम्र गिरफ्तार के समय 17 साल 10 महीने बताया गया। इस तरह उसे जेल के बजाय मेरठ के बाल सुधार गृह भेज दिया गया। अब यह मामला नोएडा पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। इससे पहले आरोपियों के फ्रिंगरप्रिंट लेने में हुई लापरवाही भी नोएडा पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया था। हालांकि बाद में लखनऊ से आई फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने दोबारा फिंगरप्रिंट लिए थे। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक गैंगरेप का मुख्य सूत्रधार गोलू जाटव है। घटना वाले दिन वह अपने दोस्तों के साथ बुलंदशहर के पचौता गांव से क्रिकेट मैच खेलकर गढ़ी चौखंडी लौट रहा था। इसने ही सबसे पहले कार सवार एमबीए स्टूडंट और उसके दोस्त को देखा था। उस दौरान उसके अन्य साथी काफी आगे निकल चुके थे। पुलिस रिपोर्ट में यह जिक्र है कि गोलू ने युवती और उसके दोस्त को कुछ आपत्तिजनक हालत में देखकर अपने साथी पुष्पेंद्र यादव को फोन किया। इसके बाद उसे कार के पास बुला लिया। कुछ देर बाद ही सभी 11 लड़कों ने कार को घेर लिया और जबरन कार में घुस गए। इसके बाद युवती के दोस्त को बंधक बनाकर कार की पिछली सीट पर डाल दिया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी गोलू जाटव के नाबालिग होने का पुलिस विरोध कर रही है। इस संबंध में मंगलवार को मेरठ के कोर्ट में सुनवाई होनी थी। एक पुलिस अधिकारी मेरठ भी गए थे। लेकिन किसी कारण वश को कोर्ट नहीं लाया जा सका। इस वजह से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। पुलिस अब दोबारा कोर्ट में इस संबंध में अपील करेगी। NBT


Wednesday, June 3, 2009

बॉलिवुड की ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर लगातार हो रहे हमलों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फिल्म निर्माताओं ने कहा है कि ऐसी घटनाएं वहां पर फिल्मों की शूटिंग में बाधा डाल सकती हैं। इंडियन मोशन पिक्चर प्रड्यूसर्स असोसिएशन (इम्पा) ने ऑस्ट्रेलियाई हाईकमिशन को एक पत्र लिखकर वहां हो रही नस्लीय हिंसा में बढ़ोतरी पर अपनी चिंता जताई है। इम्पा की उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणि ने कहा, 'यह हमले चेतावनी जैसे हैं और इसने न सिर्फ भारतीयों को बल्कि दुनिया के अन्य देशों को भी हैरान किया है।' उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यह घटनाएं नहीं रुकीं तो ऑस्ट्रेलिया में फिल्मों की शूटिंग को रोका जा सकता है।
शिरोमणि ने कहा कि इस 72 साल पुरानी संस्था को अपने निर्माताओं के हितों का भी ख्याल रखना है। शिरोमणि ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी सुन्दरता के लिए मशहूर है। उसके कई इलाके फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए आकर्षित करते हैं। इन हमलों पर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, 'फिल्मों की शूटिंग से न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई सरकार को राजस्व मिलता है बल्कि इससे वहां के पर्यटन को भी फायदा होता है, जो अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा करता है। लेकिन भारतीयों पर हो रहे हमलों ने पर्यटकों और फिल्म निर्माताओं को निराश किया है।' गौरतलब है कि कई सुपरहिट बॉलिवुड फिल्मों जैसे सलाम नमस्ते, हे बेबी, चक दे इंडिया!, सिंह इज किंग जैसी की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में हुई है।

मुंबई में सरकार किराए पर देगी घर

मुंबई महानगरीय क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण ( एमएमआरडीए) ने मंगलवार को कहा कि उसने निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए करोड़ों रुपये की आवासीय परियोजना बनाई है। परियोजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के निम्न आय वर्ग परिवारों को उचित दरों पर घर मुहैया कराना है। एमएमआरडीए ने सात हजार करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए हाउसिंग डिवलपमंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के साथ गठजोड़ किया गया है। यह योजना विरार में बनेगी और इसके तहत मकान किराए पर दिए जाएंगे। प्राधिकार के आयुक्त रत्नाकर गायकवाड ने बताया कि यह योजना महाराष्ट्र सरकार की निम्न आय वर्ग परिवारों को उचित दरों पर घर मुहैया कराने की नीति के तहत बनाई गई है। एचडीआईएल के प्रबंध निदेशक सारंग वधावन ने कहा कि पूरी परियोजना पर सात हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी। कंपनी इसे आंतरिक संसाधनों से ही लगाएगी। इसके तहत 43 हजार आवासीय इकाइयां बनेंगी।

ब्रिटेन में अवैध आप्रवासी भारतीय को 18 महीने की जेल

ब्रिटेन में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले एक भारतीय को 18 महीने के लिए जेल भेजा गया है और उसे स्वदेश वापस भेजने की अनुशंसा की गई है। कमलजीत सिंह (29)को साउथ थैंप्टन की एक फास्ट फूड दुकान में नौकरी पाने के लिए जाली ड्राइविंग लाइसंस का इस्तेमाल करने के बाद गिरफ्तार किया गया। अभियोजक रिचर्ड विलकोक्स ने क्राउन सिटी कोर्ट में इस हफ्ते कहा कि दोस्त के दोस्त से दस्तावेज हासिल करने के लिए सिंह ने 1000 पाउंड का भुगतान किया। सिंह ने जाली पहचान दस्तावेज रखने की बात स्वीकार की है। सिंह के वकील ए आर्कर ने कहा कि अस्थमा से पीड़ित सिंह अपने सस्ते इलाज के लिए भारत से ब्रिटेन आया था और अब स्वदेश वापस जाना चाहता है।

लोकसभा में लालू और शरद के बीच तू-तू मैं-मैं

राजनीतिक नफा नुकसान का भूत दिग्गज राजनेताओं के दिमाग से भागता नहीं दिख रहा है। इसका नतीजा आज लोकसभा में उस समय देखने को मिला जब आरजेडी नेता लालू प्रसाद और जेडीयू नेता शरद यादव में तू-तू मैं-मैं हो गई। इन दोनों नेताओं के वाद विवाद का नतीजा यह हुआ कि सदन के अध्यक्ष का पद संभालने के दिन ही नई अध्यक्ष मीरा कुमार को आपत्तिजनक बातों को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं करने का पहला निर्देश देना पड़ा। लालू जब अपनी पार्टी की ओर से लोकसभा अध्यक्ष के पद पर आसीन होनेवालीं पहली महिला मीरा कुमार को चुने जाने पर बधाई देने के लिए उठे तो उन्होंने कुछ राजनीतिक मामले भी उठा दिए। इनमें खंडित जनादेश से बचाने के लिए मुसलमानों को धन्यवाद ज्ञापित करना, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना, एनडीए शासनकाल के समय बिहार के लिए मांगे गए पैकिज को नहीं दिया जाना और उनके जैसे छोटे दलों को अपनी बात उठाने के लिए समय नहीं दिए जाने पर ''झंझट'' होने की बातें शामिल थीं। शरद को लालू की बातों में राजनीति दिखी और बीच में उठकर वह कुछ कहने लगे। इस पर लालू ने भी कुछ कहा और दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। लेकिन अध्यक्ष ने इस घटनाक्रम के बारे में लोकसभा रिपोर्टरों को निर्देश दिया कि वे आपत्तिजनक अंशों को कार्यवाही से निकाल दें।

लोकसभा में लालू और शरद के बीच तू-तू मैं-मैं

राजनीतिक नफा नुकसान का भूत दिग्गज राजनेताओं के दिमाग से भागता नहीं दिख रहा है। इसका नतीजा आज लोकसभा में उस समय देखने को मिला जब आरजेडी नेता लालू प्रसाद और जेडीयू नेता शरद यादव में तू-तू मैं-मैं हो गई। इन दोनों नेताओं के वाद विवाद का नतीजा यह हुआ कि सदन के अध्यक्ष का पद संभालने के दिन ही नई अध्यक्ष मीरा कुमार को आपत्तिजनक बातों को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं करने का पहला निर्देश देना पड़ा। लालू जब अपनी पार्टी की ओर से लोकसभा अध्यक्ष के पद पर आसीन होनेवालीं पहली महिला मीरा कुमार को चुने जाने पर बधाई देने के लिए उठे तो उन्होंने कुछ राजनीतिक मामले भी उठा दिए। इनमें खंडित जनादेश से बचाने के लिए मुसलमानों को धन्यवाद ज्ञापित करना, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना, एनडीए शासनकाल के समय बिहार के लिए मांगे गए पैकिज को नहीं दिया जाना और उनके जैसे छोटे दलों को अपनी बात उठाने के लिए समय नहीं दिए जाने पर ''झंझट'' होने की बातें शामिल थीं। शरद को लालू की बातों में राजनीति दिखी और बीच में उठकर वह कुछ कहने लगे। इस पर लालू ने भी कुछ कहा और दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। लेकिन अध्यक्ष ने इस घटनाक्रम के बारे में लोकसभा रिपोर्टरों को निर्देश दिया कि वे आपत्तिजनक अंशों को कार्यवाही से निकाल दें।

Monday, June 1, 2009

जलजनित बीमारियों के फैलने का डर

पश्चिम बंगाल में आए चक्रवाती तूफान 'आइला' से बुरी तरह प्रभावित सुंदरबन में राहत और बचाव कार्य में जुटे सहायताकर्मियों ने क्षेत्र में महामारी की आशंका जताई है। सुब्रतो सेन नाम के राहतकर्मी ने कहा, 'सुदंरबन में बाढ़ का पानी उतरने के बाद के बाद गांवों में जलजनित बीमारियों के फैलने का डर है।' सेन ने कहा, ' सुंदरबन के कई द्वीपों से कुछ लोगों के बीमार होने की खबरें मिली हैं। हमारा मानना है कि आने वाले एक या दो सप्ताह में बीमारी के चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ सकती है।' राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने रविवार को तूफान प्रभावित जिले दक्षिण 24 परगना का दौरा किया। उन्होंने लोगों से कहा, 'आप दूषित जल नहीं पीजिए। आप राहत सामग्री के साथ उपलब्ध कराया जा रहा जल ही पीजिए। आप कुछ दवा मिलाकर यहां पानी पी सकते हैं।' मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा, 'कृपया अपने बच्चों का खयाल रखिए और उन्हें कुएं या नलकूप का पानी मत पीने दीजिए।' चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि सुंदबरन में पानी से पैदा होने वाली बीमारियां जैसे अतिसार, हैजा और आंत्रशोध दस्तक दे सकती हैं। गौरतलब है कि 25 मई को आए तूफान से राज्य में 125 लोगों की मौत हो गई और हजारों मकान क्षतिगस्त हो गए।

कुत्ते की वजह से नहीं मिला दो साल तक फ्लैट

अंधेरी के रहने वाले रज्जाक कटाड़िया (51) और जरीना कटाड़िया (58) ने 2005 में अपना अंधेरी वेस्ट का बंगला हिफजुर रहमान अंसारी नामक सिविल एंजीनियर को बेचा। पर अंसारी कटाड़िया के कैनिन प्रजाति के खूंखार कुत्ते की वजह से दो साल तक फ्लैट का पजे़शन लेटर नहीं पा सके। फिलहाल पायधुनी पुलिस ने रज्जाक और जरीना को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पायधुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंसारी से 35 लाख लेने के बाद इन दोनों लोगों ने कुछ कागजी कार्रवाई भी पूरी की। साथ ही यह भी कहा कि अगले एक महीने के अंदर ही अंसारी को पजेशन लेटर मिल जाएगा। एक महीना कई महीनों में बीता और कई महीने दो साल में। आखिरकार अंसारी ने कटाड़िया से पैसे वापस मांगे तो कोई जवाब नहीं मिला। अगली बार जब अंसारी उनके घर गया तो कैनिन प्रजाति के एक खूंखार कुत्ते से उसका सामना हो गया और इस कुत्ते ने उसे गेट से भागने पर मजबूर कर दिया। अब मामला पुलिस में था और पहली बार कटाड़िया के बंगले पहुंची लेडी पुलिस कांस्टेबल को भी इसी कुत्ते का सामना करना पड़ा। यही नहीं लेडी कांस्टेबल तो भागकर थाने भी वापस आ गई। आखिरकार पायधुनी पुलिस के चार कांस्टेबल और डी एन नगर पुलिस के तकरीबन दस पुलिसकर्मी बंगले पर पहुंचे, तब जाकर कही कटाड़िया की गिरफ्तारी तय हो सकी। मामले के जांच अधिकारी विश्वनाथ भोंसले ने बताया कि रज्जाक के खिलाफ पहले भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा चुका है। इस बार हमने इन्हें आईपीसी धारा 406, 420 और 34 के तहत गिरफ्तार किया है। जिसमें एक मामला एक ही उद्देश्य को लेकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी का भी है। दोनों ही आरोपियों को 5 जून तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।

5 पुलिसकर्मी रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए

गाजियाबाद के हापुड़ तिराहे पर 5 पुलिसकर्मी रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए, जबकि मौके का फायदा उठाकर 2 पुलिस वाले भाग गए। गिरफ्तार पुलिसवालों में 2 होम गार्ड और 3 ट्रैफिकमैन शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, सीओ दीपा गर्ग ने सुबह 6 बजे के करीब हापुड़ तिराहे पर स्थित चौकी पर छापा मारा। छापे के दौरान 5 पुलिस कर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए, जबकि 2 लोग मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। इस घटना में सिंहानी गेट थाना के इंस्पेक्टर की उंगली आरोपी पुलिस वाले ने काट ली।